heart दिल के बारे में 10 रोचक बातें Hindi me

दिल heart के बारे में 10 रोचक बातें दिल शरीर का वह अंग होता है इसके बगैर इंसान जीवित ही नहीं रह सकता । दिल इंसान को पूरे शरीर में रक्त को पहुंचाता है अगर किसी व्यक्ति के दिल की नलियों में कुछ गड़बड़ हो जाए तो इंसान को हार्ट अटैक heart attack भी हो जाता है।
यानी हम कर सकते हैं कि इंसान को जिंदा रहने के लिए दिल का रहना बहुत ही आवश्यक है।
तो आज हम आपको दिल से जुड़ी 10 बातें बताने वाले हैं जो आप कुछ सुने भी होंगे और कुछ नहीं भी सुने होंगे तो चलिए उन 10 बातों को आपके सामने रखते हैं।

heart के बारे में 10 रोचक बातें

एक सामान्य व्यक्ति का 1 दिन में कितने बार दिल Heart धड़कता है?

एक समान व्यक्ति का दिल heart 1 मिनट में 72 बार और 1 दिन में 100000 बार और 1 साल में 360000 बार दिल धड़कता है।

हमारा दिल heart कब से काम करना शुरू कर देता है?

हमारा दिल तब से काम करना शुरू कर देता है जब हम अपनी मां के पेट में 4 महीने के होते हैं तब से लेकर जब तक हमारी मृत्यु नहीं होती है तब तक हमारा दिल धड़कता रहता है।

दिल को बाहर निकालने पर क्या होगा ?

अगर दिल को बाहर निकाल कर उसे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन दिया जाए तो वह दिल हमेशा धड़कता रहेगा परंतु अगर आप दिल को बाहर निकालकर ऑक्सीजन नहीं देते हैं या हम कहे उसे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलता है तो वह धड़कना बंद कर देगा ।

इंसान के दिल धड़कने की आवाज कैसे सुन सकते हैं?

इंसान के दिल धड़कने की आवाज को सुनने के लिए डॉक्टर स्टैथोस्कोप जिसको हम आला भी बोलते हैं उससे करते हैं परंतु क्या आप जानते हैं कि 18 सो 16 ईस्वी से पूर्व डॉ दिल की धड़कन सुनने के लिए अपने कानों का प्रयोग करते थे जी हां यह सत्य है।

औरतों की की धड़कन मर्दों की धड़कन से कितना ज्यादा होती है?

औरतो की धड़कन मर्दों की धड़कन से 8 बार अधिक धड़कती है अगर मान के चलिए लड़कों का दिल 1 मिनट में 72 बार धड़कता है तो औरतों का दिल 80 बार धड़कता है या नहीं 8 बार अधिक उनका दिल लड़कों से ज्यादा धड़कता है

पुरुषों का दिल और महिलाओं का दिल दोनों में अंतर

पुरुषों का दिल जो होता है महिलाओं के दिल से वजन में भारी होता है पुरुषों का दिल का जो वजन होता है वह 300 ग्राम से लेकर साढे 300 ग्राम तक होता है जबकि महिलाओं का दिल का वजन 250 ग्राम से तीन 300 ग्राम होता है।

मनुष्य के दोनों फेफड़े का आकार छोटा बड़ा क्यों होता?

सामान्य मनुष्य में दो फेफड़े होते हैं और दोनों फेफड़ों का आकार अलग अलग होता है बाई तरफ का जो फेफड़ा होता है वह दाएं तरफ के फेफड़े से कुछ छोटा होता है क्योंकि उसे दिल को रखने के लिए जगह चाहिए यही कारण है कि फेफड़े हमारे छोटे बड़े होते हैं।

क्या दिल को काबू किया जा सकता है?

आप सुने होंगे कि योग से शरीर के सभी अंगो का नियंत्रण कर पाना संभव क्योंकि हमारे पूर्वजों ने हमें योग विद्या और ध्यान के माध्यम से अपने शरीर का हर एक अंग को नियंत्रण कर पाते थे परंतु यह कहीं नहीं लिखा है और कोई वैज्ञानिक प्रमाण भी नहीं है कि कोई भी व्यक्ति अपने दिल को नियंत्रण कर पाए या उसके द्वारा चल रहे कार्य को रोक पाए। आप चाहे सो रहे हैं या जाग रहे दिल के प्रक्रिया चलती रहती है।

पूरे जीवन काल में दिल कितना बैरल खून को पंप करता है?

हमारे पूरे जीवनकाल दिल लगभग 1.5 मिलियन बैरल खून को पंप करता है यानी इतने खून से 100 स्विमिंग पूल को भरा जा सकता है ।

आंकड़ों के हिसाब से ज्यादा हार्ट अटैक किस दिन होता है

आंकड़ों के हिसाब से ज्यादा हार्ट अटैक सोमवार को सुबह 8:00 से 9:00 के बीच होता है माना जाता है कि रविवार को बहुत सारे लोग आराम करते आज सोमवार को काम का प्रेशर बढ़ जाता है इसका मुख्य कारण यही माना गया है और रिसर्च में भी यही दिखा है

दोस्तों आज हमने आपके सामने 10 दिल के बारे में रोचक बातें रखी आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके अवश्य बताएं और अपने दोस्तों परिवारों के साथ इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा साझा करें और इसे अपने फेसबुक व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल साइट के माध्यम से साझा करें आपके ऐसा करने से हमें और भी नए चीज लिखने की प्रेरणा मिलती है धन्यवाद।

आप हमारे इस पोस्ट को भी पढ़े शंख बजाने के 10 अद्भुत फायदे

सुधीर कुमार चतरा झारखंड

सुधीर इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो इतिहास Technology, Internet ,समाचार से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. सुधीर वेबसाइट होस्टिंग भी प्रदान करते है. वो पेसे से पत्रकार भी है, उन्हें किसी भी विषय पर रिसर्च करना अच्छा लगता है.

Leave a Comment