गूगल से कैसे पूछे मेरा नाम क्या है? Google Mera Name Kya Hai

आज के इस आधुनिक युग में हमें एक से एक अनोखे व उपयोगी चीजों के बारे में पता चल रहा है आज हम ऐसे ही गूगल के द्वारा बनाए गए एक अच्छे प्लेटफार्म के बारे में हम आपको बताने वाले हैं  जिससे आप गूगल मेरा नाम क्या है? Google Mera Name Kya Hai  पूछ सकते हैं. गूगल में एक धमाकेदार प्लेटफार्म बनाया है जिसका नाम है Google Assistant गूगल असिस्टेंट तो चलिए जानते हैं गूगल से कैसे पूछे मेरा नाम क्या है, आइए जानते हैं गूगल मेरा नाम क्या है? Google Mera Name Kya Hai, Hey Google,Mera Name Kya Hai,मेरा नाम क्या है,Google Assistant, Ok google, विषय में संपूर्ण जानकारी.

 सबसे पहले हम आपको गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) क्या है यह बताने का प्रयास करते हैं साथ ही साथ इसका क्या इतिहास है और इसका इस्तेमाल हम कैसे कैसे करते हैं.

गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) क्या है

गूगल मेरा नाम क्या है? Google Mera Name Kya Hai, Hey Google,Mera Name Kya Hai,मेरा नाम क्या है,Google Assistant, Ok google
Google Mera Name Kya Hai

आसान शब्दों में समझें तो गूगल असिस्टेंट एक  वॉइस कंट्रोल्ड स्मार्ट असिस्टेंट है जिसे गूगल ने इसे बनाया है 

स्कोर पर्सनल उपयोग के लिए बनाया गया जहां आप अपने अनुसार अपनी आवाज से गूगल से पूछ कर जानकारियां ले सकते हैं. यह Google की मौजूदा  “OK Google” voice controls का एक expansion है.  इसके पहले वर्जन की बात करें तो उसे Google Now के नाम से जाना जाता था इस वर्जन में गूगल द्वारा हमारे सर्च किए गए रिलेटेड इनफार्मेशन कोई  इकट्ठा करके  अपने डेटाबेस में स्टोर करता था जैसे कि अगर आप सर्च किए होंगे इसी रेस्टोरेंट के बारे में किसी यात्रा के बारे में या फिर कभी ना कभी आप गूगल सर्च इंजन पर किसी ना किसी प्रकार की कोई चीज को खोजा होगा.  परंतु अब गूगल ने Google Now बंद कर दिया और इसके बदले Google Assistant को Google Now से भी बेहतर बना दिया है .

 Google Assistant  कैसे काम करता है

 Google Assistant एक वाइट रेंज की voice control का इस्तेमाल करता है ,गूगल अस्सिटेंट टेक्स्ट और वॉइस दोनों में सपोर्ट करता है और साथ ही साथ अपने यूजर को एक अच्छा इंटरफ़ेस प्रदान करता है, या हम कह सकते हैं कि एक अच्छा फ्लैक्सिबिलिटी प्रदान करता है जिसे  आसानी से समझा जा सके. 

Google Assistant का इतिहास

Google Assistant का इतिहास : जैसा कि हम सभी को पता है कि जब आप गूगल यूज़ करते थे तो उसमें वॉइस गूगल सर्च का ऑप्शन होता है परंतु गूगल अपने एडवांस के लिए जाना जाता है इसीलिए जून 2011 में गूगल ने एक एडवांस वॉइस कमांड को उतारा जिसे हम Google Assistant  के नाम से जानते हैं यह पूरी तरह से वॉइस कमांड को सुचारू रूप से कार्य करने के लिए सक्षम है.

Google Assistant के Features क्या है?

  • गूगल असिस्टेंट का प्रयोग लोग Google Mera Name Kya Hai  मेरा नाम क्या है,पूछने के लिए करते हैं परंतु यह एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल हम अन्य चीजों के लिए भी कर सकते हैं   
  •  गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप शायरी या चुटकुला भी सुन सकते हैं।
  • इसके माध्यम से आप अपने फोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जैसे कि आप कहे की ओके गूगल मेरा एसएमएस खोलो तब आपको वह s.m.s. खोलकर दिखा देगा इससे आपका समय भी बचेगा. 
  • आप गूगल से आज का तापमान मौसम का हाल बहुत ही आसानी से जान सकते हैं 
  • गूगल असिस्टेंट की मदद से आप अपनी मनपसंद के गाने को भी सर्च करके सुन सकते है।
  • अगर आपको किसी ऐसी जगह पर जाना है। जहाँ का एड्रेस आपको नहीं पता है, तो आप गूगल असिस्टेंट की मदद से गूगल मैप को भी khol सकते है।
  • इसके अंदर कई ऐसे एडवांस फीचर्स भी है, जिनमे आप अपनी मनपसद की चीजे भी जोड़ सकते है, जैसे की आप किस दिन घूमने जाते हो, आपको कौन सी आइस क्रीम पसंद है, और भी कई ऐसे सवाल आप गूगल असिस्टेंट में जोड़ सकते है।
  • अगर आपको अपने क्षेत्र की न्यूज़ पढ़नी है, गूगल असिस्टेंट की मदद से न्यूज़ पढ़ सकते है। इसमें सिर्फ आपको न्यूज़ से सम्बंधित voice commond देनी है।
  • अगर आप सुबह जल्दी उठते है, या फिर आपको किसी टाइम पर कही जाना है, तो आप अलार्म भी सेट कर सकते है। इसके अलावा आप रिमाइंडर और टाइमर भी जोड़ सकते है।
  • आप अपने किसी भी मेसेज को गूगल असिस्टेंट की मदद से बुलबा सकते है। जिसमे आपको गूगल असिस्टेंट सभी जानकारी को बोलकर सुनाएगा।
  • आप इसकी मदद से यूट्यूब को भी चालू कर film, videos, live news dekh सकते है।
  • अगर आपको अपने परिवार के किसी सदस्य या अपने दोस्त को फ़ोन लगाना है, तो आप गूगल असिस्टेंट की मदद से बहुत आसानी से फ़ोन लगा सकते है।

आइए जानते हैं गूगल असिस्टेंट के माध्यम से आप क्या क्या पूछ सकते हैं और क्या-क्या जानकारी ले सकते हैं आपको हम विस्तृत रूप से बताने का प्रयास करते हैं.

गूगल मेरा नाम क्या है? Google Mera Name Kya Hai

जैसा कि हमने पहले बताया कि गूगल असिस्टेंट क्या है यह कैसे काम करता है अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप गूगल असिस्टेंट के माध्यम से गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Name Kya Hai )कैसे पूछ सकते हैं .गूगल असिस्टेंट के माध्यम से आप वॉइस कमांड से प्रश्न पूछ सकते हैं चुकी गूगल असिस्टेंट एक वॉइस कमांड पर चलने वाली एप्लीकेशन है जिसे गूगल खासतौर पर लोगों के रुझानों  देखते हुए या कहें की लोगों को आसान तरीके से खोज करने वाला  साधन के रूप में बनाया है . सभी मोबाइलों में एक्टिवेट करने के लिए अलग अलग कहानी है आप इसे Ok Google या Hey Google के नाम से  चालू कर सकते हैं अगर आपके मोबाइल में पहले से ही गूगल असिस्टेंट  उपलब्ध है तो आप अपने वॉइस कमांड के माध्यम से  गूगल मेरा नाम क्या है? Google Mera Name Kya Hai पूछ सकते है .

गूगल को अपना नाम कैसे बताएं?

Step-1 – सबसे पहले आप प्ले स्टोर पे जाकर गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करें 

Download करने के लिए आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते है 

Step 2 – गूगल असिस्टेंट को चालू करने  के लिए पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट Install करना होगा । आज कल  सभी एंड्राइड फ़ोन में Google Assistant पहले से मौजूद होता  है। अगर नहीं है तो इसे इनस्टॉल कर ले 

Step-3 – गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करने के बाद इसे खोल कर आपको कहना है गूगल मेरा नाम बदलो? जिसके बदले में गूगल असिस्टेंट आपको उत्तर देगा कि “ठीक है मैं आपको क्या कह कर बुलाऊं” तो फिर आप अपना नाम बता कर कन्फर्म करना होगा.

इस तरह से आप अलग अलग जानकारियाँ google assistant के माध्यम से आसानी से ले सकते है.

Google assistant की मदद से Call कैसे Receive करें?

गूगल असिस्टेंट की मदद से लोगों को कॉल करो क्या आप जानते हैं कि इसकी मदद से कैसे कॉल किया जाता है आज हम आपको बताने वाले हैं कि गूगल असिस्टेंट के माध्यम से अपने मोबाइल फोन में मौजूदा कांटेक्ट नंबर को कॉल करें मैं कुछ उदाहरण के तौर पर कमांड बताने का प्रयास कर रहा हूं कमांड का उपयोग अपने मोबाइल फोन के  देकर देख सकते हैं.

  • “Hey Google, call My brother.”
  • “Hey Google, hang up.”
  • “Hey Google, redial.”
  • “Hey Google, play new song.”
  • “Hey Google, is my phone connected over वाईफाई?”
  • “Hey Google, call my phone.”
  • “Hey Google, call the nearest Saloon.”

निष्कर्ष

आज मैंने आपको Google से कैसे पूछे मेरा नाम क्या है? Google Mera Name Kya Hai  के बारे में विस्तृत रूप से बताएं अब आप समझ ही गए होंगे कि गूगल असिस्टेंट हमारे लिए कितना आसान है इसका उपयोग आप जल्दबाजी में कर सकते हैं और यह बहुत ही आकर्षक और  खूबियों से भरा हुआ  है जिसका उपयोग करके आप मनोरंजन से लेकर जानकारियां फोन कॉल एवं सामाचार से संबंधित सभी सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

 उम्मीद है दोस्तों यह हमारा पोस्ट गूगल से कैसे पूछे मेरा नाम क्या है? गूगल Mera Name Kya Hai  आपको पसंद आया होगा अगर आपको पोस्ट अच्छा लगे तो इसे फेसबुक टि्वटर  व्हाट्सएप के माध्यम से अन्य लोगों तक पहुंचाएं और साथ ही साथ हमें कमेंट कर अपना सुझाव प्रदान करें.  इस कार्य से हमें बल मिलता है और हम आपके लिए अच्छे से अच्छे टॉपिक पर पोस्ट लिखने का प्रयास करते हैं धन्यवाद. 

Read this article GB Whatsapp app क्या है , जानिए क्या GB WhatsApp app सुरक्षित है ?

सुधीर इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो इतिहास Technology, Internet ,समाचार से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. सुधीर वेबसाइट होस्टिंग भी प्रदान करते है. वो पेसे से पत्रकार भी है, उन्हें किसी भी विषय पर रिसर्च करना अच्छा लगता है.

Leave a Comment