MSME क्या है,International MSME Day 2021,International MSME Day का इतिहास

MSME क्या है,International MSME Day 2021,International MSME Day का इतिहास,Minor Industry,Small Industry,Medium Industry,International MSME Day 2021 थीम के बारे में आज हम बताने वाले है , आप इसे जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़े .

MSME क्या है,International MSME Day 2021,International MSME Day का इतिहास,Minor Industry,Small Industry,Medium Industry,Medium Industry
MSME क्या है

MSME क्या है

एमएसएमई का मतलब सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग ( Minor, Small Medium Endustry) होता है जिसे दुनिया भर में मौजूद अर्थशास्त्री इसे अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी मानते हैं भारतवर्ष में इसका बहुत ही महत्व है । यह हमारे देश के घरेलू उत्पाद जीडीपी (GDP)में लगभग 29% का योगदान देता है। भारत की जनसंख्या को देखते हुए एमएसएमई सेक्टर रोजगार देने का एक महत्वपूर्ण जरिया रहा है ।

MSME फुल फॉर्म क्या होता है

MSME का पूरा नाम सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग है जिसे इंग्लिश में Minor, Small Medium Endustry होता है।

International MSME Day का इतिहास

International MSME Day 2021 का इतिहास की बात करें तो संयुक्त राष्ट्र महासंघ ने 27 जून 2017 से सूक्ष्म लघु और मध्यम आकार के लिए ‘उद्यम दिवस: घोषित किया जिसे हम International MSME Day के रूप में मनाते हैं । वैश्विक स्तर पर समावेशी विकास में योगदान को ध्यान में रखकर MSME Day मनाया जाता है। हम सभी जानते हैं कि कोविड-19 के वजह से पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। इसलिए भारत सरकार ने छोटे उद्धव वर्गों के लिए ऋण सहायता कर आत्मनिर्भर भारत राहत पैकेज में एमएसएमई को प्राथमिकता दी है। आंकड़ों हिसाब से भारत में लगभग 6.3 करोड़ एमएसएमई है जो लगभग 12 करोड लोगों को रोजगार प्रदान करती है। यही कारण है कि MSME कारोबारियों को केंद्र सरकार के द्वारा और राज्य सरकार के तरफ से भी कई प्रकार के प्रोत्साहन दिए जाते हैं।

अब हम सूक्ष्म,लघु,एवं मध्यम उद्यम संक्षिप्त में समझेंगे।

शॉर्ट में MSME को क्या कहते हैं

सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधम को शॉर्ट में हम एमएसएमई कहते हैं।

इसे दो भागों में बांटा गया है

  • सर्विस सेक्टर : वह सेक्टर जिसमें सेवा देने का कार्य होता है
  • मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री : वह सेक्टर जिसमें उत्पादन का कार्य होता है।

सूक्ष्म उद्योग (Minor Industry)क्या होता है?

सूक्ष्म उद्योग को इंग्लिश में हम Minor Industry के नाम से जानते हैं इस उद्योग में अधिकतम 10000000 रुपए का इन्वेस्ट साथ ही साथ इस का टर्नओवर ₹50000000 तक होता है वह उद्योग Minor Industry यानी सूक्ष्म उद्योग में आता है । यह इंडस्ट्री Manufacturing और Service sector दोनों में लागू है।

लघु उद्योग (Small Industry) क्या है?

लघु उद्योग को इंग्लिश में हम Small Industry के नाम से जानते हैं। इंडस्ट्रीज इसमें कम से कम ₹100000000 का इन्वेस्ट होता है तथा इसका सालाना टर्नओवर ₹500000000 तक होता है यह श्रेणी लघु उद्योग में आता है इसमें Manufacturing और Services देने वाले ट्रैक्टर दोनों पर लागू होते हैं।

मध्यम उद्योग (Medium Industry)

मध्यम उद्योग इस इंडस्ट्रीज में आने वाले सभी कंपनी को न्यूनतम 50 करोड़ का इन्वेस्टमेंट और लगभग सालाना ढाई सौ करोड़ का टर्नओवर होता है भारत सरकार के द्वारा व्यवसायियों के लिए जो घोषणा हुई थी उसमें मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस देने वाले सभी उद्योग जिसमें 50 करोड़ का निवेश मशीनरी एवं अन्य खर्च लेकर तथा ढाई सौ करोड़ का टर्नओवर हो वह सभी मध्यम उद्योग (Medium Industry) में आएंगे.।

International MSME Day 2021

International MSME Day 2021 को पूरे विश्व में प्रत्येक वर्ष 28 जून को मनाया जाएगा । भारत सरकार भी इस बार MSME Day 2021 में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा ।

International MSME Day 2021 थीम क्या है ?

International MSME Day 2021 थीम : सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम दिवस की थीम “एमएसएमई 2021: एक समावेशी और टिकाऊ वसूली की कुंजी” है।(MSME 2021: the key to an inclusive and sustainable recovery)

इसे भी पढ़े SSC क्या है | What is SSC | SSC FULL FORM ,Jobs, Exams In Hindi

सुधीर इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो इतिहास Technology, Internet ,समाचार से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. सुधीर वेबसाइट होस्टिंग भी प्रदान करते है. वो पेसे से पत्रकार भी है, उन्हें किसी भी विषय पर रिसर्च करना अच्छा लगता है.

Leave a Comment