दो सत्रों में विश्व हिंदू परिसद की विभाग बैठक ऑनलाइन सम्पन हुई

हज़ारीबाग़ बिभाग विश्व हिंदू परिसद की बैठक ऑनलाइन 2 सत्र में की गई। बैठक की अध्यक्षता बिभाग मंत्री श्री मनोज चन्द्रवंशी ने किया बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय उपाध्यक्ष जगरनाथ साही जी ,क्षेत्रीय मंत्री बीरेंद्र विमल जी, क्षेत्र संगठन मंत्री अकारपु केसव राजू जी, प्रांत मंत्री बीरेंद्र साहू एवं प्रान्त संगठन मंत्री देवी सिंग जी उपस्थित थे।

बैठक आगामी कार्यक्रम की योजना बनाई गई जो 14 अगस्त को अखण्ड भारत संकल्प दिवस एवं 24 अगस्त से 30 अगस्त तक विश्वहिंदू परिसद स्थापना दिवस सभी पंचायतों में करने का योजना बनाई गई।

दो सत्रों में विश्वहिंदू परिसद की विभाग बैठक ऑनलाइन सम्पन हुई
ऑनलाइन विहिप बैठक

15 जुलाई से 15 अगस्त तक संगठन विस्तार की योजना बनाई गई । संगठन विस्तार के लिए विभाग के सभी प्रखंडों की पालक की घोषणा बिभाग मंत्री मनोज चन्द्रवंशी के द्वारा की गई

कार्यकर्ताओ को संबोघित करते हुए केंद्रीय मंत्री जगरनाथ सही जी ने कार्यकर्ताओं को विश्व हिंदू परिषद के इतिहास एवं कार्य पद्धति के बारे में विस्तार से बताया और उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की प्रखंड समिति पूर्ण करने के साथ-साथ पंचायतों कि समिति प्रत्येक गांव में विहिप की टोली का निर्माण करें और अपने हिंदू समाज को सशक्त बनाने में सहायक बने।

इसके साथ साथ कोरोना काल से निपटने के लिए करोना प्रतिरोधक किट ,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के विषय में आरोग्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की योजना तैयार की गई ।

इस बैठक का मुख्य रूप सुधीर कुमार विहिप विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख ,बजरंग दल विभाग संयोजक अमित पासवान,सहसंयोजक प्रवीण चन्द्रा, सेवा प्रमुख ओम प्रकाश ,सत्संग प्रमुख सतीश गुप्ता ,धर्मप्रसार प्रमुख अनूप यादव ,साथ ही साथ चतरा, हजारीबाग, कोडरमा , गिरिडीह जिले के जिला पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

Read More विश्व हिंदू परिषद हजारीबाग विभाग सत्संग प्रमुख बने चतरा के सतीश गुप्ता

सुधीर इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो इतिहास Technology, Internet ,समाचार से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. सुधीर वेबसाइट होस्टिंग भी प्रदान करते है. वो पेसे से पत्रकार भी है, उन्हें किसी भी विषय पर रिसर्च करना अच्छा लगता है.

Leave a Comment