CA का फुल फॉर्म क्या है what is the full form of Ca ,CA के कार्य ,Ca की सैलरी

CA का फुल फॉर्म क्या है what is the full form of Ca ,CA के कार्य के बारे में ,Ca की सैलरी क्या होती है

क्या आप जानते हैं की सी ए का फुल फॉर्म क्या है( CA का FULL FORM और एक CA की सैलरी कितनी होती है ? और उनके कौन-कौन से कार्य होते हैं? जैसे ही छात्र 12वीं कक्षा पास करते हैं तो अपने भविष्य के बारे में सोचते हैं तो कुछ छात्र जो होते हैं उन्हें सीए की पढ़ाई में आ जाते हैं मतलब हम यह कह सकते हैं कि बारहवीं कक्षा के बाद छात्रों के लिए सीए की पढ़ाई का रास्ता खुल जाता है. मैं अपनी तरफ से कोशिश करूंगा कि सीए के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको मिल सके CA की संपूर्ण जानकारी तो आपको एक सीए यानी commerce Student से मिल सकती है परंतु जब आप Ca को अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं चुनना चाहते हैं तो आपको हम Ca का Full Form क्या है और इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं.

CA शब्द भारत में सम्मान पूर्वक लिया जाता है चुकी यह शब्द CA हमारे जीवन में अनेकों बार सुनने को मिलता है परंतु बहुत सारे लोग हैं CA का फुल फॉर्म क्या होता है? CA की सैलरी कितनी होती है ? नहीं जानते हैं.

what is CA DAY
CA का फुल फॉर्म क्या होता है? full form of CA

तो आज हम अपने इस लेख के माध्यम से CA का full form एवं इनसे जुड़ी संपूर्ण जानकारी जो आपके लिए उपयोगी हो सकता है उसे बताने जा रहे हैं.

CA का फुल फॉर्म क्या होता है? full form of CA

CA का फुल फॉर्म “Charted Accountant” होता है. यह कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसमें हम सबको हिसाब किताब के बारे में लगभग सब खाया जाता है. हमारे भारतवर्ष में सीए को सम्मानजनक रूप से देखा जाता है एक सीए का काम कंपनियों के अकाउंटिंग से संबंधित हिसाब किताब को देखना होता है जिसमें सीए यानी. Charted Accountant जो होते हैं वह कंपनी के सभी बैलेंस शीट टैक्स रिटर्न जीएसटी रिटर्न बिजनेस अकाउंट एवं उससे संबंधित फाइनेंसियल सलाह देते हैं जैसे भारतवर्ष में हमारे टीचर्स डॉक्टर एवं अन्य को सम्मानीय पद माना जाता है ठीक उसी प्रकार एक अकाउंटेंट को हमारे देश में बहुत ही सम्मान के साथ देखा जाता है इसलिए देश के लाखों युवा वर्ग अभी के समय में सीए की तैयारी करते नजर आते हैं क्योंकि अभी के दौर में प्राइवेट कंपनी प्राइवेट फार्मा से लेकर सरकारी कंपनियों में भी एक कुशल एवं अच्छे अकाउंटेंट की आवश्यकता पड़ती है.

CA को हिंदी में क्या कहते हैं? CA पूरा नाम क्या है?

सीए को हिंदी में अगर हमें बोलना है तो क्या बोलेंगे यह प्रश्न हमारे दिमाग में चल रहा होगा तो हम CA को हिंदी में ‘मुनीम’ कहते हैं आपने सुना होगा बहुत जगह मुनीम साहब.
मतलब यह कि यदि हम चार्टर्ड अकाउंटेंट (charted Accountant) को देशी भाषा मे मुनीम जी का सकते हैं.

और शुद्ध हिंदी मे CA को “सनदी लेखाकार” या फिर “अधिकारप्राप्त लेखाकार” कहां जाता है.

Ca के कौन-कौन से कार्य होते हैं? CA के क्या कार्य है?

सीए के द्वारा बहुत सारे कार्य किए जाते हैं अगर किसी कंपनी की बात करें तो सीए का मुख्य कार्य उससे जुड़े सभी साला को देना मतलब यह कि सीए फाइनेंस बिजनेस के क्षेत्र में निपुण होता है और किसी कंपनियों को सीए द्वारा दिए गए सभी कार्य ऑथेंटिक एवं प्रमाणिक होते हैं तो आइए जानते हैं कुछ सीए द्वारा दिए जाने वाले टास्क का विवरण –

  • सीए किसी कंपनी या फार्म का फाइनेंसियल स्टेटमेंट पर नजर होता है ताकि उस कंपनी का फार्म में किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं हो सके उसकी प्रात पारदर्शिता को बनाने में एक अहम भूमिका निभाते हैं.
  • कंपनी के या फर्म के सभी स्टेटमेंट को तैयार करना भी एक CA का काम है.
  • एक चार्टर्ड अकाउंट को कंपनी या फार्म जिसमें वह कार्य कर रहे हैं उनके टैक्स प्लैनिंग बिजनेस ट्रांजैक्शन इन्वेंटरी एवं महत्वपूर्ण वित्तीय सलाह देने के साथ-साथ उस कंपनी को जोखिमों से बचाने में बड़ा हाथ होता है.

CA दिवस कब मनाते हैं और क्यों? what is CA DAY?


CA दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को मनाया जाता है यह दिवस चार्टर्ड अकाउंट डे के रूप में मनाया जाता है इसके कारण भी हैं क्योंकि पहली बार 1949 ईस्वी में institute of chartered accountants of India की स्थापना हुई और इसे सांसद में पारित कर दिया गया इसलिए देश के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट सम्मान देने के लिए भारतीयों द्वारा प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को CA दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Read more बीएससी एग्रीकल्चर |B.Sc. Agriculture क्या है

CA बनने के लिए योग्यता

दोस्तों अगर आप सीए बनना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको 12वीं कक्षा पास करना आवश्यक है इसमें कोई भी स्ट्रीम हो सकता है चाहे आप आर्ट्स ले साइंस लिए हुए आप 12वीं पास करने के बाद सीए की परीक्षा देने हेतु कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट(common proficiency test) एग्जाम क्लियर करना पड़ता है. यह एग्जाम देने के लिए आपको 12वीं पास आवश्यक है किसी भी स्क्रीन से पास होना चाहिए इसमें आपका परसेंटेज भी कोई मैटर नहीं करता है मतलब हम यह कह सकते हैं कि अगर आप सीए बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट पास करना पड़ेगा इसके लिए आपको ICAI ( institute of chartered accountants of India) में रजिस्ट्रेशन कराना होगा और जब आप इस एग्जाम को क्लियर कर लेंगे तब आपकी सीए बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

CA की सैलरी क्या होती है? What is salary of CA?

अब आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि एक CA की सैलरी क्या होती है? मैं आपको बता देना चाहता हूं की भारत में इसका औसत निकालते हैं तो लगभग 500000 से लेकर 3000000 रूपए के बीच होता है यदि कोई सीए विदेशों में कार्य करते हैं तो उनका पैकेज लगभग 80 लाख रुपए से ऊपर तक होता है मतलब हम यह कह सकते हैं कि अगर आप से बनते हैं तो एक अच्छी खासी मोटी रकम आपको सालाना पैकेज के रूप में आसानी से मिल जाता है.

दोस्तों मुझे विश्वास है कि आप लोगों को हमारी लेख CA का फुल फॉर्म क्या है , Ca के कार्य , CA की सैलरी क्या होती है जरूर पसंद आई होगी हमारा इस लेख से यह प्रयत्न रहा है कि आपको CA का फुल फॉर्म के विषय पर संपूर्ण जानकारी दी जाए ताकि आपको किसी अन्य वेबसाइटों पर जाना ना पड़े.

यदि आपको हमारा यह लेख CA का फुल फॉर्म क्या होता है? पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों एवं मित्रों के साथ साझा करें एवं सोशल नेटवर्किंग जैसे फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर एवं अन्य माध्यमों से भी इसे साझा करें इससे हमारा मनोबल बढ़ता है और हम आपके लिए अच्छे से अच्छे विषय पर संपूर्ण जानकारी देने का प्रयत्न करते रहते हैं धन्यवाद.

लेखक – सुधीर कुमार , चतरा झारखंड

सुधीर इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो इतिहास Technology, Internet ,समाचार से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. सुधीर वेबसाइट होस्टिंग भी प्रदान करते है. वो पेसे से पत्रकार भी है, उन्हें किसी भी विषय पर रिसर्च करना अच्छा लगता है.

Leave a Comment