GB Whatsapp app क्या है , जानिए क्या GB WhatsApp app सुरक्षित है ?

GB Whatsapp app क्या है , जानिए क्या GB WhatsApp app सुरक्षित है ? GB WhatsApp से होने वाले नुकसान,GB WhatsApp डाउनलोड कैसे करें

GB WhatsApp Update मैसेजिंग app की बात करने से पहले WhatsApp की बात करते है। WhatsApp हमारी और आपकी प्रत्येक smart phone यूजर का हिस्सा बन गया है। सुविधा के अनुसार WhatsApp के नये-नये वर्जन पेश किये जाते रहते हैं। इन दिनों GB WhatsApp वर्जन का काफी का नाम हो रहा है। और लोग इसे तेजी से इस्तेमाल भी कर रहे है। इसे WhatsApp के नये अपडेट के तौर पर वायरल किया जा रहा है। लेकिन आपको बता दें कि यह WhatsApp का नया वर्जन है ही नहीं। यह एक बिल्कुल अलग clon ऐप है, जिससे व्हाट्सएप massenger का कोई लेना देना नही है। इस लिए इस Gb Whatsapp App ko का उपयोग करना खतरे की घंटी को दावत देना है । इससे आपको बचना चाहिए ।

अब आपके मन मे सवाल उठ रहा होगा कि आखिर GB WhatsApp app क्या है ? तो आइए जानते है : –

GB WhatsApp app क्या है ?

GB Whatsapp app क्या है , जानिए क्या GB WhatsApp appसुरक्षित है ? GB WhatsApp से होने वाले नुकसान,GB WhatsApp डाउनलोड कैसे करें,
Gb whatsapp क्या हैं

GB WhatsApp app , WhatsApp का एक क्लोन ऐप है। जिसे हम व्हाट्सएप के नाम पर प्रचारित किया जा रहा है। यह WhatsApp का फोर्क्ड वर्जन है। इसे आसान सब्दो में समझे तो यह एक third party Devlope Application है जो बिल्कुल WhatsApp जैसा ही मैसेज के साथ साथ सभी अन्य feature उपलब्ध कराता है, जिससे मैसेजिंग, वीडियो और ऑडियो कॉलिंग भी की जा सकती है। WahtsApp का यह क्लोन application को यूजर्स अपनी सुविधा के हिसाब से बना सकते हैं। इस GB WhatsApp एप्प में यूजर्स को कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलते हैं। इससे यूजर्स को WhatsApp इस्तेमाल में काफी आसानी होती है। लेकिन GB WhatsApp इस्तेमाल करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है,

GB WhatsApp app से होने वाले नुकसान

GB WhatsApp आपकी स्मार्टफोन में मौजूद महत्वपूर्ण जानकारी को चोरी कर सकता है। अगर आप GB WhatsApp का उपयोग करते है तो आपका WhatsApp का एकाउंट हमेशा के लिए प्रतिबंधित हो सकता है । GB WhatsApp app आपको गूगल play स्टोर पर नही मिलता है इसे इसके वेबसाइट अथवा apk प्रदान करने वाली कंपनियों के वेबसाइट पर ही मिलता है ।

GB WhatsApp डाउनलोड कैसे करें

सबसे पहले GB WhatsApp को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के लिए google पर GB WhatsApp लिख के सर्च करने पड़ता है फिर Apk प्रदान करने वाली वेबसाइट से इसे डाउनलोड करना होता है। इसके बाद More option पर क्लिक करना होगा, जो तीन वर्टिकल बिंदु के साथ आता है।
फिर Foud Modes ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद Update टैब पर क्लिक करने के बाद check updat ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
फिर Web Downloads ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद GB WhatsApp आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो जाएगा।

आपकी मैं आपको बताना चाहता हूं GB WhatsApp आपके मोबाइल फोन के लिए खतरा है यह आपकी प्राइवेसी को सार्वजनिक कर सकता है मतलब कि आप की महत्वपूर्ण फाइलें सूचना फोटो कांटेक्ट इससे संबंधित सारी डिटेल की चोरी हो सकती है कृपया सजगता और सुरक्षित रूप से आपके मोबाइल में ऐसे एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने से बचें।

Read more Jio का सबसे सस्ता फ़ोन होने वाला है लांच – Jio ka sabse sasta phone

सुधीर इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो इतिहास Technology, Internet ,समाचार से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. सुधीर वेबसाइट होस्टिंग भी प्रदान करते है. वो पेसे से पत्रकार भी है, उन्हें किसी भी विषय पर रिसर्च करना अच्छा लगता है.

Leave a Comment