
आजादी के 76 वर्ष के बाद भी बिहिया तरीपर टोला में नहीं पहुंची बिजली
बिजली नहीं तो वोट नहीं ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार
विकास कुमार यादव
हंटरगंज/चतरा:- देश की आजादी मिलने के 76 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन जिले के हंटरगंज प्रखण्ड क्षेत्र के डाहा पंचायत के बिहिया गांव तरीपर टोला में रह रहे सैकड़ों लोगों का जीवन आज भी वर्ष 1947 के ईद-गिर्द घूम रहा है। इसे सरकारी तंत्र की नाकामी कहें या फिर कुछ और, एक लंबा अरसा बीतने के बावजूद प्रखण्ड के सभी गांवों में बिजली नहीं पहुंची हैं लोग अभी भी अंधेरे युग में जीवन -यापन कर रहे हैं। ग्रामीण बिजली को लेकर अबर वोट बहिष्कार करने का मन बना लिया है सभी ग्रामीण आक्रोश होकर बस एक ही नारा लगा रहे हैं बिजली नहीं तो वोट नहीं।

बिजली नहीं तो वोट नहीं ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार करते ग्रामीणों ने क्या कहा जाने
ग्रामीणों ने सुनाए हाल
ग्रामीण तारा देवी बताती है कि मेरी उम्र 60 वर्ष हो चुकी है लेकिन अभी तक बिजली नहीं पहुंची है वही आगे बताती है चाहे गेंहू पिसवाना हो, या बच्चों का स्कूल हो, खेती किसानी की जरूरतें हो या मोबाइल को चार्ज करने जैसी जरूरत, सब बिहिया गांव जाकर ही संभव हो पाता है।
-ग्रामीण हरमू यादव का कहना है कि, पिछले 75 वर्षों से अभी तक इस गांव बिजली नहीं पहुंची है । हमारे छोटे - छोटे बच्चे ढिबरी युग में जी रहे हैं अब हम सभी को अपनी आने वाली पीढ़ियों की फिक्र सताने लगी है।
राजेश शर्मा के अनुसार, बिजली नहीं होने से पेयजल और सिंचाई की सुविधाएं भी यहां नहीं है।इन समस्याओं का खामियाजा गांव के नौजवानों को भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि गांव की दुर्दशा देखकर कोई भी लड़की यहां बहु बनकर आने को तैयार नहीं है यहां के छात्र को भी पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है।
मोदी जी की नारा डिजिटल इंडिया आख़िर डिजिटल इंडिया कैसे बनेगा जब गांव में बिजली ही नहीं है हम समस्त ग्रामीण यदि 10 दिनों में बिजली नहीं आएगी तो वोट बहिष्कार करते हैं।
*ग्रामीण बस एक ही नारा लगा रहे थे बिजली नहीं तो वोट नहीं विधानसभा चुनाव का मतदान बहिष्कार करते हैं।
क्या कहते है बिजली विभाग पदाधिकारी
जब पत्रकार ने दूरभाष के माध्यम से चतरा जिला बिजली विभाग पदाधिकारी पंचानन सिंह से संपर्क हुआ तो उन्होने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस गांव बिजली की समस्या निदान की जाएगी। वही सभी जगह बिजली पहुंच चुकी हैं कुछ टोला में नहीं पहुंची हैं उसका सर्वे की जा रही है वोट बहिष्कार करना सोल्यूशन नहीं है।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें