
नमस्कार दोस्तों Hindtag मैं आपका स्वागत है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक महत्वपूर्ण विषय के बारे में जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे app hide kaise kare, App Ko Unhide Kaise Kare एकदम सरल माध्यम से andriod phone me App Hide kaise kare. आइए जानते हैं.

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा की app hide kaise kare यह तो सीख लेंगे पर App Ko Unhide Kaise Kare यह कैसे होगा तो घबराइए नहीं आज हम इन दोनों विषयों पर चर्चा करने वाले हैं अगर हमारे ब्लॉक में लिखा यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो हमारे ब्लॉक में नियमित रूप से पोस्ट को पढ़ते रहें
आज के समय में हम सब एक समय का खाना खाए बिना रह सकते हैं परंतु क्या आप बिना मोबाइल की है सकते हैं तो इसका जवाब होगा शायद नहीं क्योंकि आप और अधिकतर लोग जो पूरे विश्व में रह रहे हैं वह स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं परंतु कुछ लोग स्मार्टफोन की उपयोगिता को नहीं समझ पाए हैं आज हम आपको प्रयास करेंगे कि आप अपने मोबाइल फोन में उपस्थित app को hide kaise kar सकते हैं. आपके फोन में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें आप किन्ही को दिखाना पसंद नहीं करते हैं या दिखाना नहीं चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है .
App hide kaise kare के बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट app hide kaise kare के बारे में अंत तक जरूर पढ़ें.
App hide kaise kare
अगर आप अपने मोबाइल फोन में से App hide करने की सोच रहे हैं तो ऐप हाइड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन या मोबाइल में मौजूद App Hide Application के माध्यम से कर सकते हैं. हां तो चलिए जानते हैं कुछ App Hide Application के बारे में .
App Hide Application के नाम
- Apex Launcher

Apex Launcher यह एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है जिसे आप डाउनलोड कर अपने मोबाइल एप्लीकेशन को हाइड कर सकते हैं तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Apex Launcher को सर्च करना है फिर इसे डाउनलोड करना है.
इसके बाद आपको दूसरे टेप में इसे इंस्टॉल कर लेना है फिर आपको एप्लीकेशन को ओपन कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि इसमें आपको कुछ सेटिंग्स भी करनी पड़ती है तो आप अपैक्स सेटिंग में जाकर Tap On Hidden Apps मैं आपको Hidden Apps का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा.
जब आप एप्लीकेशन को हार्ड करना चाहते हैं तो उस हाइड वाली बटन पर क्लिक कर सेव करना पड़ेगा Tap On Save जैसे ही आप या ऑप्शन को ठीक कर देते हैं तो आपका एप्लीकेशन बहुत आसानी से हाइड हो जाता है.
अगर आप वापस अपने हिडेन एप को लाना चाहते हैं तो ठीक इसी प्रकार आपको इसके मैन्यू में जाकर अनहाइड का ऑप्शन चुनने से आपका छुपा हुआ है एप्लीकेशन मोबाइल फोन में फिर से वापस आ जाएगा.
- Solo Launcher

Solo Launcher : - गूगल प्ले स्टोर से Solo Launcher एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ता है इसके पश्चात आपको इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना पड़ता है तब आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे ,Solo Launcher इंस्टॉल होने के बाद आपको मैं न्यू का ऑप्शन में जाना पड़ता है जहां पर आपको Hide App का ऑप्शन सेलेक्ट कर अपने मनचाहे एप्लीकेशन को हाइड कर सकते हैं .
ठीक इसी प्रकार आप अपने hide app को अगर आप अनहाइड करना चाहते हैं तो आपको मैं न्यू में जाकर फिर से जो एप्लीकेशन पहले से हाइड है उसे अनहाइड पर ठीक कर देने से वह अप्लीकेशन वापस आपके मोबाइल फोन में आ जाएगा
- Galaxy Launcher

Galaxy Launcher : यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा है और आपके फोन को सुंदर फीचर प्रदान करता है साथ ही साथ इसमें hide app का ऑप्शन आपको मिलता है जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है आइए जानते हैं इसे अपने मोबाइल में कैसे चालू करते हैं
सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर से Galaxy Launcher एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है उसके बाद आपको इंस्टॉल का ऑप्शन आता है आप जब इसे इंस्टॉल कर लेते हैं तो ओपन का ऑप्शन आएगा ओपन करने के बाद आपके मोबाइल मैं जो थीम होगी वह पूरी तरह से चेंज हो जाएगी और आपको एक नया लुक भी प्रदान करता है. इसके बाद जब आप Galaxy Launcher सेटिंग में जाएंगे तो ऐप हार्ड के लिए आपको ऑप्शन मिलेगा जहां पर आप जिस एप्लीकेशन को छुपाना चाहते हैं आप उसे सेलेक्ट कर हाइड कर सकते हैं.
ठीक उसी प्रकार जब आप hide app को वापस unhide करना चाहते हैं तो आपको फिर से सेटिंग में जाकर हाइड एप को अन सेलेक्ट कर सेव कर देने से वापस मोबाइल में दिखने लगेंगे.
App Ko Unhide Kaise Kare , ऐप को अनहाइड कैसे करें
अगर आप किसी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल से हाइड किए हैं और उसे अनहाइड करना चाहते हैं तो आपको वही स्टेप को दोहराना पड़ता है और एप्लीकेशन के सेटिंग में जाकर आपको हाइड एप्लीकेशन को अनहाइड पर टिककर सेव कर देने से आपकी एप्लीकेशन आपके मोबाइल में दोबारा रेस्ट हो जाएगी.
निष्कर्ष
आज मैंने आपको app hide kaise kare के बारे में बताया साथ ही साथ आपको यह भी बताया कि आप App Ko Unhide Kaise Kare ,दोस्तों उम्मीद है की हमारी यह पोस्ट आपको एप्लीकेशन को हाइड करने में सहायता प्रदान करेगी साथ ही साथ आपके लिए उपयोगी साबित होगी.
अगर यह जानकारी आपके लिए उपयोगी है तो अपने दोस्तों के साथ इसे साझा करें साथ ही साथ अगर आप को App Ko Unhide Kaise Kare मैं कोई समस्या आ रही है तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं हम प्रयास करेंगे कि आपकी समस्याओं का समाधान कर पाए धन्यवाद .
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें