बेदाग दिल नगीना – हिंदी कविता

बेदाग़ दिल नगीना – हिंदी कवितावेदप्रकाश लाम्बा

बेदाग दिल नगीना
बेदाग दिल नगीना

बेदाग दिल नगीनाहिंदी कविता

मेरे ख्वाब-ओ-ख़्याल की रंग-ओ-बू जुदा-सी है
आसमान मेरा अक़्स और चाहत हवा-सी है

ये हसरतों के फूल और वफ़ा की कहानियां
पहरेंगे लिबास सच का ठंडक सुबह-सी है

दरख़्तों का हुस्न हमेशा परिंदों के घोंसले
परवाज़ हौंसलों की रब की रज़ा-सी है

मेरे लिये हैं रौनकें खिलती बहार भी
लफ़्ज़ों के मायनों की सोहबत दुआ-सी है

हंसती हुई कहानी मेरी रात की बांहों में
चाँद तारों की शहादत आखिरी गिज़ा-सी है

बेदाग दिल नगीना अमानत है यार की
बेकरार मैं हूं बंद गली चुभती कज़ा-सी है

वक्त मेरा मेहरबान वक्त वक्त का पाबंद है
वक्त लौटकर नहीं आता बददुआ-सी है

मौजों की रवानी में यादों की जवानी में
मुश्किल बहुत संभलना शिद्दत बला-सी है

दीवानापन कदमों का आँखों की तिश्नगी
लबों के आसपास कोई शैअ हिना-सी है

ज़रा-सी जगह रखना दिल के मकान में
किश्ती लग रही किनारे तनहाई सज़ा-सी है

मित्रो, ‘बेदाग दिल नगीना’ गीतिका कैसी लगी? अपने विचारों से अवगत अवश्य करवाइएगा। आपकी टिप्पणियों की प्रतीक्षा रहेगी।
धन्यवाद !

आप इसे भी पढ़े प्रथम प्रयास छू लिया आकाश- यात्रा का शुभारंभ | Hindi Story| Motivational Story

सुधीर इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो इतिहास Technology, Internet ,समाचार से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. सुधीर वेबसाइट होस्टिंग भी प्रदान करते है. वो पेसे से पत्रकार भी है, उन्हें किसी भी विषय पर रिसर्च करना अच्छा लगता है.

1 thought on “बेदाग दिल नगीना – हिंदी कविता”

Leave a Comment