Best cricket academy in India भारत के अच्छे क्रिकेट एकेडमी, SPORTS MANAGEMENT CAREER

Best cricket academy in India भारत के अच्छे क्रिकेट एकेडमी school and SPORTS MANAGEMENT CAREER

भारत में क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल बन चुका है कभी भी जब क्रिकेट की बात आती है तो अधिकाधिक चेहरों पर मुस्कान वह अपने पसंद के क्रिकेटरों और अपने पसंद के क्रिकेट टीम के बारे में आपस में चर्चाएं होने लगती है. जब क्रिकेट का सीजन चलता है तब लोगों में क्रिकेट खेलने से लेकर क्रिकेटर बनने तक का ललक उनके मन में आ जाता है. क्रिकेट का सीजन चलने के समय लोग क्रिकेट के बारे में विस्तृत जानकारी वह क्रिकेट में दिलचस्पी ज्यादा से ज्यादा दिखाते हैं. आज हम आप सभी के बीच भारत के प्रमुख क्रिकेट एकेडमी Best cricket academy in India के बारे में बताएंगे जो क्रिकेट अच्छे ढंग से सिखाते हैं.

क्रिकेट भारतवर्ष में सबसे लोकप्रिय खेल माना गया है और यह एक राष्ट्रीय खेल के रूप में भी उभर कर सामने आया है. वैसे तो पूरे भारत में क्रिकेट एकेडमी बहुत सारे हैं परंतु Best cricket academy in India के बारे में हम आपको बताएंगे जो सर्वश्रेष्ठ सूचियों में शामिल है. तो आइए चलते हैं और हम जानते हैं की Best cricket academy in India कौन-कौन है

Best cricket academy in India भारत के अच्छे क्रिकेट एकेडमी
Best cricket academy in India भारत के अच्छे क्रिकेट एकेडमी

Best cricket academy in India

  1. कर्नाटक क्रिकेट संस्थान बेंगलुरु (Karnataka institute of cricket Bengaluru)
  2. वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी, मुंबई (Vengsarkar cricket academy Mumbai)
  3. सहवाग क्रिकेट अकादमी झज्जर.(sehwag cricket academy jhajjar)
  4. नेशनल स्कूल ऑफ क्रिकेट देहरादून (national school of cricket Dehradun)
  5. मदन लाल क्रिकेट अकादमी दिल्ली.(Madan lal cricket academy Delhi)
  6. नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु. (National cricket academy Jaipur)
  7. जयपुर क्रिकेट एकेडमी जयपुर.( Jaipur cricket academy Jaipur)
  8. वीबी क्रिकेट अकैडमी चेन्नई.(VB cricket academy Chennai)

तो आइए चलते हैं इन सब क्रिकेट एकेडमी की विस्तृत जानकारी के लिए

आप इसे भी पढ़ सकते हैं : फुटबॉल खेल के नियम

कर्नाटक क्रिकेट संस्थान बेंगलुरु (Karnataka institute of cricket Bengaluru)

कर्नाटक क्रिकेट संस्थान (Karnataka institute of cricket Bengaluru) यह संस्थान भारत में काफी लोकप्रिय है. यह संस्थान दक्षिण भारत मैं स्थित है और यह कर्नाटक के सबसे सर्वश्रेष्ठ अकादमी में गिना जाता है. कर्नाटक क्रिकेट संस्थान बेंगलुरु (Karnataka institute of cricket Bengaluru) साल की 365 दिन खुला रहता है. यह 1 दिन में 5 सत्रों में संस्थान को संचालित किया जाता है. कर्नाटक क्रिकेट संस्थान बेंगलुरु (Karnataka institute of cricket Bengaluru) अच्छे तरीके से प्रशिक्षण कराए जाते हैं. हर एक सीखने वाले का बेहतर ख्याल रखा जाता है. इस संस्थान में शारीरिक कार्यक्रमों पर जोर दिया जाता है ताकि यहां प्रशिक्षण कर रहे सभी खिलाड़ी मजबूत व स्वस्थ रह सकें.

वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी, मुंबई (Vengsarkar cricket academy Mumbai)

वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी, मुंबई (Vengsarkar cricket academy Mumbai) की शुरुआत सन 1994 में हुई थी. यह पूरी दुनिया में विख्यात प्राप्त किया.वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी, मुंबई (Vengsarkar cricket academy Mumbai 6 जून 2014 को सीसीआई मुंबई स्थान पर दिलीप वेंगसरकर द्वारा संचालित की गई थी इस अकादमी के छात्रों ने एक उत्कृष्ट रिकॉर्ड साबित किया है.वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी, मुंबई (Vengsarkar cricket academy Mumbai) मैं मुफ्त कोचिंग और अच्छे प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ लोगों को उनके कौशल को विकसित करने में मददगार साबित हुआ है।

सहवाग क्रिकेट अकादमी झज्जर.(sehwag cricket academy jhajjar)

सहवाग क्रिकेट अकादमी झज्जर(sehwag cricket academy jhajjar) यह क्रिकेट एकेडमी भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम से भी जाना जाता है. इस अकादमी में सहवाग अपना समय देते हैं और वहां के लोगों को प्रशिक्षण सत्रों की जांच करने के लिए खर्च प्रदान करते हैं।सहवाग क्रिकेट अकादमी झज्जर(sehwag cricket academy jhajjar) का ध्यान उच्च स्तर के पेशेवर क्रिकेट के जानकारों के द्वारा एक अच्छे वातावरण में और गुणवत्ता पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान करना इसकी मुख्य विशेषताओं में से एक है. सहवाग क्रिकेट अकादमी झज्जर (sehwag cricket academy jhajjar) को भारत का सबसे प्रसिद्ध स्पोर्ट्स कॉलेज माना जाता है.

नेशनल स्कूल ऑफ क्रिकेट देहरादून (national school of cricket Dehradun)

नेशनल स्कूल ऑफ क्रिकेट देहरादून (national school of cricket Dehradun) यह संस्थान भारत के सभी संस्थानों से अलग एवं आधुनिक तरीके से तैयार किया गया अकादमी है. जिसमें छात्रों को प्रदान की जाने वाली आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ हाई स्पीड बॉलिंग मशीन से लेकर ऑटोमेटेड रोलर स्पोर्ट्स इक्विपमेंट के साथ-साथ स्टंप vision कैमरा भी उपलब्ध है. नेशनल स्कूल ऑफ क्रिकेट देहरादून (national school of cricket Dehradun) अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी और एशियाई स्कूल का एक संयुक्त उद्यम है इसके अलावा यह पूर्णकालिक अकादमी पाठ्यक्रम के लिए सबसे बेस्ट माना गया है.

मदन लाल क्रिकेट अकादमी दिल्ली.(Madan lal cricket academy Delhi)

मदन लाल क्रिकेट अकादमी दिल्ली(Madan lal cricket academy Delhi)की निगरानी भारत के पूर्व क्रिकेटर मदनलाल के द्वारा किया जाता है.यह एकेडमी भी उन्हीं के नाम से है यदि आप क्रिकेट की अच्छी गुणवत्ता पर आधारित प्रशिक्षण की तलाश कर रहे हैं तो यह सबसे उत्तम संस्थानों में से एक है. मदन लाल क्रिकेट अकादमी दिल्ली(Madan lal cricket academy Delhi)एक उच्च श्रेणी का बुनियादी ढांचा प्रदान करती है यदि आप यहां से चयनित होकर जाते हैं तो आपको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों से मिलने और उनका मार्गदर्शन पाने का अवसर प्राप्त होता है.

नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु. (National cricket academy Jaipur)

नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु(National cricket academy Jaipur)की शुरुआत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा वर्ष 2003 में शुरू की गई थी. नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु (National cricket academy Jaipur)भारतीय क्रिकेटर कपिल देव अनिल कुंबले और रवि शास्त्री के मार्गदर्शन से चलता है एवं उनका सहयोग हमेशा मिलता रहता है. नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु(National cricket academy Jaipur)मैं आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ अन्य तरीके से प्रशिक्षण प्रदान करने का अच्छा संस्थान है. नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु(National cricket academy Jaipur) मैं छात्रों के रहने के लिए आवास की सुविधा मिलती है.

जयपुर क्रिकेट एकेडमी जयपुर.( Jaipur cricket academy Jaipur)

जयपुर क्रिकेट एकेडमी जयपुर की शुरुआत शमशेर सिंह ने वर्ष 2010 में शुरू की थी. जयपुर क्रिकेट एकेडमी जयपुर. (Jaipur cricket academy Jaipur) नए खिलाड़ियों के लिए उनके कौशल को उच्च स्तर तक बढ़ाकर आरामदायक प्रदान करने वाला एकमात्र संस्थान है.
जयपुर क्रिकेट एकेडमी जयपुर मैं ऐसी पाठ्यक्रम उपलब्ध है,जो ऑफ केंपस भी हैं और मोहम्मद हबीब जयपुर क्रिकेट एकेडमी जयपुर के कोच है.

वीबी क्रिकेट अकैडमी चेन्नई.(VB cricket academy Chennai)

अगर आप एक ऐसे एक आदमी की तलाश कर रहे हैं जो चेन्नई में है जो खेल जगत में 15 वर्षों का अस्तित्व रखता है तो आपके लिए सबसे अच्छा वीबी क्रिकेट अकैडमी चेन्नई(VB cricket academy Chennai) विकल्प है. वीबी क्रिकेट अकैडमी चेन्नई(VB cricket academy Chennai ) की शुरुआत सन 1997 में चंद्रशेखर जी के द्वारा किया गया था. वीबी क्रिकेट अकैडमी चेन्नई 6 से 19 वर्ष के बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ क्षेत्ररक्षण बल्लेबाजी पर विशिष्ट पाठ्यक्रम उपलब्ध है. यहां पर का पाठ्यक्रम व्यापक तरीके से पूरी गहराई के साथ कराया जाता है ताकि शुरू से ही बच्चों में क्रिकेट के प्रति प्रेम व लगाव बना रहे.

क्रिकेट में अपना कैरियर कैसे बनाएं SPORTS MANAGEMENT CAREER

यदि आप स्पोर्ट्स में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में कोर्स ऑफर करने वाले विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नामांकन करा सकते हैं.
खेल क्षेत्र में अपना कैरियर शुरू करने के लिए आप स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद खेल प्रबंधन के स्नातकोत्तर का विकल्प चुन सकते हैं इसमें शारीरिक रूप से मजबूत छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है जब आप अपना कैरियर क्रिकेट के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो आपको नशीली दवाओं का प्रयोग धूम्रपान एवं अन्य इससे जुड़े चीजों को नहीं करना पड़ता है।

top Universities Sports management courses खेल प्रबंधन प्रदान करने वाली प्रमुख विश्वविद्यालय

  1. Alagappa University
  2. International Institute of Sports Management, Maharashtra
  3. Indira Gandhi Institute of Physical Education, New Delhi
  4. University of Technology and Management-Meghalaya
  5. National academy of Sports management- Maharashtra

इस कोर्स को करने के बाद लगभग ढाई लाख रुपए से ₹300000 प्रति वर्ष की आय अर्जित कर सकते हैं. इसलिए जब आप अपना कैरियर बनाने जा रहे हो तो एक अच्छी और उपयुक्त विद्यालय का चयन करना आवश्यक है।

दोस्तों तो यह थी Best cricket academy in India भारत के अच्छे क्रिकेट एकेडमी से संबंधित संपूर्ण जानकारी. अगर Best cricket academy in India की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ साझा करें और साथ ही साथ इसे फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल साइटों के माध्यम से शेयर करें इससे हमारा मनोबल बढ़ता है और हम आपके लिए अच्छे से अच्छे लेख लिखने का प्रयत्न करते हैं.

आप इसे भी पढ़े :

लेखक – सुधीर कुमार चतरा झारखंड

सुधीर इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो इतिहास Technology, Internet ,समाचार से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. सुधीर वेबसाइट होस्टिंग भी प्रदान करते है. वो पेसे से पत्रकार भी है, उन्हें किसी भी विषय पर रिसर्च करना अच्छा लगता है.

1 thought on “Best cricket academy in India भारत के अच्छे क्रिकेट एकेडमी, SPORTS MANAGEMENT CAREER”

Leave a Comment