Google Input Tools Hindi 2022 download कैसे करे?

Google Input Tools Hindi 2022 download कैसे करे ,दोस्तों अगर आप टाइपिंग सीख रहे हैं, या फिर हिंदी लिखने का शौक रखते हैं वह भी आसान तरीके से तो आज हम आपको एक बहुत ही शानदार सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी देने वाला हूँ जिसे गूगल के द्वारा बनाया गया है जिसका नाम है Google Input Tools Hindi जो आसानी से आपके कंप्यूटर पर install हो जाता है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर पर हिंदी भाषा आसानी से लिख सकते हैं।

Google Input Tools Hindi 
Google Input Tools Hindi download

आपको बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि अब गूगल का यह शानदार सॉफ्टवेयर यानी हिंदी इनपुट टूल क्रोम ब्राउजर मैं भी इंस्टॉल कर सकते हैं जहां आप आसानी से ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं।

परंतु इसका उपयोग करने के लिए आपके पास इंटरनेट होना आवश्यक है, पर जब आपके पास इंटरनेट नहीं हो तो इसका प्रयोग कैसे हो सकता है इसके बाद जानकारी भी हम आपको देने वाले हैं अर्थात गूगल इनपुट टूल को ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी अपने कंप्यूटर पर उपयोग कर सकते हैं।

आज के इस टॉपिक में हम आपको गूगल हिंदी इनपुट टूल के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे ताकि आप आसानी से अपने कंप्यूटर गूगल इनपुट टूल्स हिंदी को इंस्टॉल कर सके।

गूगल इनपुट टूल हिंदी 2022 में कैसे इनस्टॉल करें

Google Input Tools Hindi 2022 को डाउनलोड करने से पहले हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि गूगल का यह इनपुट टूल्स भारत मैं सबसे ज्यादा यूज होने वाला हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड है जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं क्योंकि इसमें हिंदी को टाइप करने के लिए केवल इंग्लिश में टाइप करते ही उसका रूपांतर हिंदी हो जाता है, इसका उपयोग हम MSOFFICE, नोटपैड एवं अन्य कार्यों हेतु कर सकते हैं, इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है, केवल एक क्लिक के माध्यम से आप हिंदी लिखने में सक्षम हो जाते हैं।

Google Input Tools Hindi 2022 को डाउनलोड करने के लिए हम आपको दो लिंक उपलब्ध करा रहे हैं इसके माध्यम से आप आसानी से गूगल हिंदी इनपुट टूल को डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक मैं नीचे साझा कर रहा हूं..

DOWNLOAD FROM MEDIAFIRE

DOWNLOAD FROM GOOGLE DRIVE तारीख को है

गूगल इनपुट टूल्स हिंदी download , Google Input Tools Hindi download

गूगल Hindi Input Tools को Install कैसे करें?

गूगल हिंदी इनपुट डाउनलोड करने के पश्चात आप इसके इंस्टालर फाइल को डबल क्लिक करिए उसके बाद आपको रन पर क्लिक करना है जैसे ही आप रन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपसे परमिशन मांगेगा आपको बस उसे एलाऊ कर देना है यानी सहमति दे देनी है इंस्टॉल होते हैं स्को फिनिश कर देना है। आप जैसे ही यह सब प्रक्रिया कर लेंगे आपका गूगल इनपुट टूल काशी टॉप तैयार हो जाएगा फिर आप से परमिशन पूछेगा आप yes कर दीजिएगा इंस्टॉल होने के बाद आप finish पर क्लिक कर दीजिएगा।

जैसे ही यह पूरी तरह से इंस्टॉल हो जाएगा तो आपके कंप्यूटर के दाहिने साइड दिखने लगेगा जिस पर ENG या EN दिखाई जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको ‘ HINDI ‘ दिखाई देने लगेगा और जब आप उस पर क्लिक करेंगे तब आप HINGLISH लिखते वह हिंदी में टाइपिंग होने लगेगा।

हिंदी इनपुट टूल के फायदे

अगर हम इंपैक्टॉल के फायदे की बात करें तो इसकी बहुत ही फायदे जैसे :

  • इसकी सहायता से आप अंग्रेजी से हिंदी में लिख सकते हैं वह भी आसानी से।
  • हिंदी इनपुट टूल ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों में उपलब्ध होता है।
  • इसका उपयोग करते समय आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों शब्दों का सुझाव मिलता है।
  • आप शब्दों का चयन CTRL+K दबाकर आसानी से कर सकते हैं।
  • इस हिंदी इनपुट टूल का उपयोग कर आप केवल मंगल फोंट मैं हिंदी लिख सकते हैं।
  • इनपुट टूल में आप CTRL+G के माध्यम से भाषा को तुरंत बदल सकते हैं।
  • इसके माध्यम से आप सेटिंग में जाकर FONT को भी बदल सकते हैं।
  • जब आपको कुछ इंग्लिश में लिखना तो FONT फोन पर को चेंज कर सकते हैं।
  • हिंदी इनपुट टूल में जब आप कुछ लिखना शुरू करेंगे तू आपको यह शब्द सजेस्ट करता है किसी आसानी से प्रयोग में लाया जा सकता है।

सुधीर इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो इतिहास Technology, Internet ,समाचार से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. सुधीर वेबसाइट होस्टिंग भी प्रदान करते है. वो पेसे से पत्रकार भी है, उन्हें किसी भी विषय पर रिसर्च करना अच्छा लगता है.

Leave a Comment