
महेंद्र सिंह धोनी (Happy Birthday MS Dhoni) का जन्म 7 जुलाई, 1981 को रांची में हुआ था,एमएस धोनी जन्मदिन 2022
महेंद्र सिंह धोनी (Happy Birthday MS Dhoni) का जन्म 7 जुलाई, 1981 को रांची में हुआ था. धोनी को बचपन से ही क्रिकेट के बजाए फुटबॉल पसंद था पर, इनके कोच ठाकुर दिग्विजय सिंह ने इन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया. धोनी को फुटबॉल टीम में एक गोलकीपर के तौर पर खेलते थे. यही देखकर कोच ने उन्हें क्रिकेट में एक विकेट कीपर के तौर पर खेलने को कहा. धोनी ने अपने माता पिता की सहमती लेकर क्रिकेट खेलना शुरू किया. 2001-2003 में धोनी पहली बार कमांडो क्रिकेट क्लब की ओर से खेले वहां पर उनकी विकेट कीपिंग को देखकर सभी ने उनकी सराहना की. 2003 में धोनी ने खड़कपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन टिकट चेकर के तौर पर भी काम किया.

धोनी के नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड, यह उपलब्धि हासिल करने वाले इकलौते कप्तान
- धोनी ने एक वन डे पारी में 10 छक्के मारे है, उनकी यह पारी सबसे ज्यादा छक्को के मामले में छठे स्थान पर आती है.
- एम.एस. ने वन-डे में 183 रन बनाकर एडम गिलक्रिस्ट का विकेट कीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोडा था.
- भारतीय विकेट कीपर के द्वारा विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम ही है.
- धोनी की कप्तानी में भारत अपने सर्वोच्च स्कोर 726 तक पंहुची थी.
- धोनी एकमात्र कप्तान है जिन्होंने वन-डे में सातवें स्थान पर बैटिंग करते हुए शतक मारा था.
- धोनी भारत के पहले विकेट कीपर है जिन्होंने टेस्ट में 4000 रन का आंकड़ा पार करा था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर धोनी ने सर्वाधिक मैचों की कप्तानी की है.
- धोनी की कप्तानी में भारत ने 199 वन-डे मैंचो में से 110 में जीत हासिल की है, टी-20 में 72 में से 41 में और टेस्ट में 60 में से 27 में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है.
- धोनी ने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टूर्नामेंट के फाइनल में जीत हासिल की है.
- ये पहले भारतीय विकेट-कीपर है जिसने 300 वनडे कैच खेले है और विश्व के चौथे विकेट-कीपर है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है.
- वनडे में 200 छक्के मारने वाले पहले भारतीय और विश्व में पांचवें खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी है.
- 6 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे करियर इतिहास में अधिकांश रन बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है.
- सिर्फ एक बल्लेबाज़ जिसने नंबर 7 की पोजीशन या उससे कम पर बल्लेबाजी वाले केवल एकदिवसीय क्रिकेट में एक से अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी (धोनी ने 7 वें स्थान पर 2 शतक लगाए हैं )
2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था
15 अगस्त2020 के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से धोनी ने संन्यास ले लिया था। धोनी ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। तब उनके फैन्स हैरान हो गए थे .आपको बताते चले कि धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप (सेमीफाइनल) में खेला था। यह मुकाबला भारत हारा गया था।
Happy Birthday MS Dhoni
एमएस धोनी का 40 वां जन्मदिन, कई दिग्गज ने ऐसे दी दुआएं (Happy Birthday MS Dhoni )-एमएस धोनी जन्मदिन
टिप्पणियाँ ( 1 )
टिप्पणियाँ देखेंTrackbacks
[…] गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोईन अली, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, दीपक चाहर, […]