जब आप विद्यालय में हुआ करते थे तो, आपको अध्यापक कई बार विज्ञान के चमत्कार ,Vgyan Kya Hai के ऊपर लेख लिखने के लिए कहे होंगे. आज हम आपके लिए इसी विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा करने वाले हैं किविज्ञान के चमत्कार क्या है अभी तक विज्ञान ने हमारे जीवन में क्या क्या बदलाव किए हैं इस पर विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे. अगर कहा जाए कि इस युग में जीना विज्ञान के युग में जीने के बराबर है. तो कोई गलत नहीं होगा. आज के समय में विज्ञान व टेक्नोलॉजी हमारे जीवन पर हो गया है कि इसके बगैर नहीं रह सकते विज्ञान हमारे लिए चमत्कार साबित हो रहा हैविज्ञान क्या है, Vgyan Kya Hai,विज्ञान के लाभ.
विज्ञान क्या है ( vgyan kya hai hindi me)
विज्ञान क्या है (Vgyan Kya Hai):जब आप सुबह उठते होंगे तो अपने आसपास विज्ञान से संबंधित चीजों को देखते ही होंगे. हम जिस युग में जी रहे हैं, यह एक मॉडल युग है. जहां विज्ञान के बगैर जीना कल्पना भी नहीं कर सकते आज के समय में विज्ञान से किए अविष्कार के चीजों को लेकर हम घूमते रहते हैं.
- सुबह उठते ही हाथ में हम जो समाचार पत्र रखते हैं वह भी हमारे विज्ञान की दी हुई चीज है जिससे हम देश दुनिया और विज्ञान से संबंधित समाचार को पढ़ते हैं.
- हम जो मोबाइल फोन टीवी फ्रिज इत्यादि चीजों का उपयोग करते हैं वह भी हमारे विज्ञान की देन है.
- हम आने जाने के लिए जो ईंधन का उपयोग करते हैं वह भी इसी विज्ञान के माध्यम से हमें मिला है.
- आज देश जिस प्रकार से आगे बढ़ा है उसी प्रकार से बीमारियां भी हमारे लिए बड़ी बाधा उत्पन्न की है विज्ञान के कारण ही आज हम बड़ी बड़ी बीमारियों से लड़कर जीत जाते हैं
- लोगो के बीच अंधविश्वास खत्म होता जा रहा है, और वह विज्ञान के चीजों को अपना कर अपना जीवन यापन कर रहा है.
विज्ञान से ही संभव हो पाया है कि लोग आज सुनी सुनाई बातों पर ध्यान ना देख कर आंखों देखी बातों पर विश्वास करते हैं यह विज्ञान के कारण ही संभव हो पाया है.
विज्ञान के अलग-अलग क्षेत्रों में विकास
आज के इस युग में विज्ञान दुनिया की सबसे अहम चीज मानी जाती है विज्ञान के कारण ही दुनिया किसी चीज से अछूती नहीं. चाहे वह चिकित्सा के क्षेत्र हो मनोरंजन,यातायात,अंतरिक्ष या रोजमर्रा जिंदगी में यूज होने वाले वस्तु सभी विज्ञान से संबंध रखते हैं.
आइए चलते हैं उन सब को जानते हैं जिसमें विज्ञान की अहम भूमिका है : –
चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान
भारतवर्ष में वैसे तो विज्ञान के माध्यम से हमारे पूर्वज भी हमारेचिकित्सा के क्षेत्र में योगदानदिए हैं. इसका प्रमाण भी आज हमें आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के माध्यम से मिलता है. परंतु आज के इस मॉडल युग में चिकित्सा के क्षेत्र का विकास विज्ञान के माध्यम से इतना अधिक हो गया है कि मानव जीवन में कष्ट की कमी हुई है. बड़े-बड़े रोग जैसे हार्ट ट्रांसप्लांट,किडनी बदलना, एक्स-रे, वेंटिलेटर, आंख का ऑपरेशन करना सर्जरी करना बहुत सारे रोगो का समाधान विज्ञान ने चिकित्सा के माध्यम से हमें प्रदान किया है.
कृषि के क्षेत्र में योगदान
हम सब जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश जैसे-जैसे देश का विकास होता गया,वैसे वैसे ही हमारे कृषि पद्धति में बदलाव आता गया. आज के मॉडर्न युग में कृषि के कई नए नए उपकरण आ गए हैं. जो हमारे विज्ञान के माध्यम से हमें प्राप्त हुआ है. विज्ञान के माध्यम से नई-नई तकनीकें वाली मशीनों का निर्माण हमारे कृषि क्षेत्र को और बढ़ावा दिया, जिससे अधिक फसल का उत्पादन संभव हो सका है.
व्यापार के क्षेत्र में योगदान
विज्ञान ने व्यापार के क्षेत्र में इस कदर अपना योगदान दिया है कि आज बड़े-बड़े मशीनों के माध्यम से हम अलग-अलग क्षेत्रों में अपना उद्योग कर पा रहे हैं. हमारे उपयोग मैंआने वाली कई मशीनों का निर्माण विज्ञान के माध्यम से ही हुआ है. जिससे हमारी उद्योग और कई हजारों हजार बड़े-बड़े कारखाने आज इस विज्ञान के माध्यम से सफल तरीके से संचालित हो रही हैं.
मनोरंजन के क्षेत्र में योगदान
मनुष्य के जीवन में मनोरंजन एक अहम योगदान प्रदान करता है. अगर आप तनाव में हैं और आप थके हुए हैं अगर आपको सही मनोरंजन मिलता है तो आपका थकान और तनाव कम हो सकता है. विज्ञान ने मनोरंजन के लिए अलग-अलग चीजों का अविष्कार किया है. जैसे टीवी वीडियो गेम प्लेस्टेशन,मोबाइल फोन इत्यादि. आज के समय में हूं टीवी और मोबाइल मनुष्य के जीवन का हिस्सा बन चुका है. इसके माध्यम से हम देश दुनिया के समाचार और मनोरंजन के लिए मूवी गाने देख व सुन सकते हैं.
संचार के क्षेत्र में योगदान
विज्ञान ने समय समय से अलग-अलग चीजों का आविष्कार किया है. उनमें से सबसे महत्वपूर्ण संचार के क्षेत्र में Mobile, Laptop, Computer ,Internet ,WiFi क्या है जैसे तकनीक हमारे जीवन में उपलब्ध कराया है. आज हम इन चीजों का प्रयोग कर अपने जीवन को आसान बना रहे.हम इंटरनेट के माध्यम से एक जगह से दूसरे जगह बैठे सभी लोगों से आसानी से बात कर सकते हैं,यह विज्ञान के माध्यम से ही संभव हो पाया है.
परमाणु शक्ति एवं अस्त्र शस्त्र के क्षेत्र में
आज के इस युग में सभी देश परमाणु शक्ति यानी निकुलईयर पावर बनना चाहते हैं विज्ञान के माध्यम से ही संभव हो पाया है कि बन गए हैं.परमाणु बम को हम आइटम बम भी कहते हैं. कोई भी देश अपने देश की रक्षा के लिए अस्त्र-शस्त्र का निर्माण करता यह विज्ञान के माध्यम से ही संभव हो पाया है की वह सभी देश अस्त्र शस्त्र का निर्माण कर पा रहे हैं.
अंतरिक्ष में योगदान
आज विज्ञान की मदद से भारत सहित कई देश अंतरिक्ष तक पहुंच गए हैं. आज दुनिया के कई मनुष्य चांद पर अपना घर बनाने का सपना देखने लगे है. विज्ञान के माध्यम से अंतरिक्षयान रॉकेट, सैटेलाइट छोड़कर अपनी सुरक्षा के साथ-साथ मौसम की जानकारी लेने में भी सक्षम बन पाए हैं. विज्ञान के माध्यम से आने वाली सभी प्रकार के संकटों के आसार आसानी से प्राप्त हो जाते हैं.
विज्ञान के लाभ (Benifit of Science or vgyan ke labh)
विज्ञान के लाभ (Benifit of Science or vgyan ke labh) के विषय में बात करें तो तो बहुत है इसमें से विज्ञान के लाभ कुछ इस प्रकार हैं
- मनोरंजन के लिए हम विज्ञान के द्वारा निर्मित टीवी,मोबाइल फोन इत्यादि का उपयोग करते हैं
- हम खाना बनाने के लिए भी नई तकनीकों का उपयोग कर इसका लाभ लेते हैं.
- हम आज रोशनी यानी बिजली का उपयोग कर अपने जीवन में उजाला कर रहे हैं.
- आज दूर बैठे हम अपने रिश्तेदारों से संचार के माध्यम से आसानी से बात करते हैं.
- आज के समय में विद्यालय ऑनलाइन एग्जामिनेशन, ऑनलाइन पढ़ाई भी कराती है जो विज्ञान की ही देन है जिसके माध्यम से यह सब किया जा रहा है.
ठीक इसी प्रकार विज्ञान के अनगिनत फायदे हैं जो मनुष्य अपने जीवन में भरपूर आनंद ले पा रहे यह हम सभी को ज्ञात भी हैं.
विज्ञान के हानि
जिस प्रकार विज्ञान के क्षेत्र में बहुत सारे लाभ है पर वही इससे होने वाले कुछ कहानियां भी जो हमारे जीवन के लिए खतरा है आइए जानते हैं उन सबविज्ञान के हानिको .
- जिस प्रकार से आज तकनीक हमारे जीवन में आ गया है जैसे स्पीड वाली गाड़ियां जो कि मानव जीवन के लिए खतरा है लोग अपने अपने हिसाब से गाड़ियां तेज भगाते हैं जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा रहता है और इससे लोगों के जान भी जाते हैं.
- परमाणु बम का निर्माण अस्त्र शस्त्र बम बारूद विषैले गैस हथियार का निर्माण इस माध्यम से हुआ है जो मानव हित के लिए खतरा है आप जानते ही होंगे कि अमेरिका ने जापान में कैसा कहर बरपाया था वहां के लोग आज भी उस कहर के शिकार होते हैं. जापान का नागासाकी इसका जीता जागता प्रमाण है .
- इस प्रकार तकनीक के माध्यम से हमारा जीवन आसान कर दिया हम आसानी से अपने मोबाइल से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करते हैं तो वही इसी मोबाइल के माध्यम से कई लोगों का बैंक खाता खाली हो जाता है.
- आज हम विज्ञान के द्वारा बनाए बस ट्रेन हवाई जहाज एवं अन्य चीजों से अपना यात्रा उड़ा करते हैं वहीं अगर इसमें कोई तकनीकी खराबी हो जाती है तो कई लोगों की जान चली भी जाती है.
- विज्ञान के द्वारा कई गलत गलत प्रयोग हुए जिसका जीता जागता उदाहरण कोरोनावायरस है. इसे लोग आज विज्ञान की ही देन मान रहे हैं.
- विज्ञान के द्वारा अविष्कार किए गए कई चीजों में प्रदूषण की मात्रा अधिक होती है जिससे हमारे जलवायु प्रदूषित हो रहा है. किससे कई प्रकार की गंभीर बीमारी उत्पन्न हो रही है.
निष्कर्ष
विज्ञान के चमत्कार तो बहुत परंतु साथ साथ इससे कई प्रकार की हानियां भी है. आज के समय में विज्ञान के बगैर हम नहीं रह सकते. परंतु विज्ञान के माध्यम से कई गंभीर बीमारियां हो रही है. आज हमारे जीवन में कोरोनावायरस को देख सकते हैं जिसके कारणकारन्त पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है. लोगों का मानना है कि यह वायरस विज्ञान के द्वारा बना है.
मतलब यह कि अगर हम विज्ञान का उपयोग अपने जीवन को आसान करने में करते हैं तो वही कुछ लोग जीवन नष्ट करने में लगे है. हमें विज्ञान का उपयोग अपने जीवन में जरूर करना चाहिए परंतु उसके हानियों को भी मानना चाहिए और अपने जीवन में सादगी रखनी चाहिए.
विज्ञान के चमत्कार, Vgyan Kya Hai,विज्ञान के लाभके बारे में आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट कर जरुर बताएं .