ssc full form in hindi|ssc ka full form in hindi

ssc full form in hindi , SsC क्या है | ssc ka full form in english | What is SSC | SSC FULL FORM ,Jobs , Exams In Hindi :

ssc full form in hindi|ssc ka full form in english : भारतवर्ष की अधिकतर जनसंख्या सरकारी नौकरी को ज्यादातर महत्व देती है यहां के लोग बिजनेस को कम और नौकरी को ज्यादा बेहतर मानते हैं अगर आप सरकारी नौकरी को पाने की कोशिश कर रहे हैं और उसकी तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एसएससी के बारे में जानना जरूरी।

एसएससी के माध्यम से बहुत सारी अलग-अलग पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती होती रहती है। यह सरकार के विभिन्न मंत्रालय में होता है। SSC यह वह सरकारी संस्थान है जो प्रत्येक वर्ष अलग-अलग सरकारी नौकरियों के लिए एग्जाम्स करवाती है। दोस्तों आज हम आपको SSC क्या है? SSC CHSL post list SSC परीक्षा में बैठने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

SSC के Exams के प्रकार क्या है? SSC के salection के लिए तैयारी कैसे करें? SSC exams और SSC Posts के नामों के बारे में जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिल सकता हैं। तो कृपया आप हमारे इस पोस्ट के साथ बने रहे और एसएससी के बारे में संपूर्ण जानकारी ले तो चलिए जानते हैं एसएससी के बारे में।

SSC क्या है ? | What is SSC

SSC क्या है What is SSC SSC FULL FORM
photo

SSC क्या है ? What is SSC : एसएससी को हम हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग के नाम से जानते हैं। यह भारत सरकार के अधीन काम करने वाला एक ऐसा संस्था है जिसके माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों विभागों एवं उनसे संबंधित कार्यालयों में विभिन्न प्रकार के पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है। इसकी स्थापना सन 1977 ईस्वी में की गई। इसका मुख्य कार्यालय दिल्ली में स्थित है। इसके अलावा इसके उपक्षेत्रीय कार्यालय भी है जो मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर, प्रयागराज, गुवाहाटी, नई दिल्ली, रायपुर और चंडीगढ़ में स्थित है।

ssc ka full form in hindi

ssc ka full form in hindi – एसएससी का हिंदी फुल फॉर्म कर्मचारी चयन आयोग है

ssc ka full form in english

ssc ka full form in english : Staff Selection Commision

SSC का official Website

अगर SSC का official Website की बात करें तो https://ssc.nic.in है , जहां से आप इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि भारत सरकार के द्वारा कितने पदों की भर्ती अभी की जाने वाली है या हो गई है इस वेबसाइट के माध्यम से आप Exams, Vacancies, Admit Card, Result की जानकारी आसानी से ले सकते हैं।

SSC में होने वाले Exams के नाम

SSC में होने वाले Exams के नाम के लिस्ट आप इस टेबल के माध्यम से देख सकते है –

एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल)SSC Combined Graduate Level Exam(CGL)
एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा (सीएचएसएल)SSC Combined Higher Secondary Level Exam(CHSL)
कनीय अभियंताJunior Engineer
जूनियर हिंदी अनुवादक TransJunior Hindi Translator
एसएससी मल्टीटास्किंगSSC Multitasking
केंद्रीय पुलिस संगठनCentral Police Organization
आशुलिपिकStenographer
SSC Exams Table

SSC Exam Type in hindi | एसएससी एग्जाम के प्रकार हिंदी में


एसएससी में विभिन्न प्रकार की नौकरियां उपलब्ध कराई जाती है उस में से सबसे ज्यादा नौकरियां SSC GROUP B और C में करवाए जाते हैं तो आइए जानते हैं SSC के कुछ EXAM के बारे में .

SSC COMBINED GRADUATION LEVEL( SSC CGL) | एसएससी कंबाइंड ग्रैजुएशन लेवल

एसएससी कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जाम (SSC COMBINED GRADUATION LEVEL( SSC CGL)) वैसे स्टूडेंट दे सकते हैं । जो अपना ग्रेजुएशन का एग्जाम पूरी तरह से कंप्लीट कर ली हो। इस एग्जाम में कुल चार स्टेज होते हैं ।
प्रथम चरण (Tire-1)कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन होता है। दूसरे चरण (Tire-2)में भी कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन होता है। तीसरे चरण (Tire-3)में आपको पेन पेपर के माध्यम से एग्जाम लिखना पड़ता है। एवं अंतिम चौथा चरण मैं आपको कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी परीक्षा देनी पड़ती है। यह जो प्रथम चरण द्वितीय चरण तृतीय चरण का एग्जाम यह सभी स्टूडेंट्स के लिए जरूरी होता है। जो इस परीक्षा में भाग लेते हैं जबकि चौथा चरण केवल वही स्टूडेंट को देना पड़ता है। जो अपनी पोस्ट में कंप्यूटर टाइपिंग की आवश्यकता होती है।

SSC CGL पोस्ट की सूची | CGL Post Name list

सब इंस्पेक्टर (सीबीआई)Sub Inspectors (CBI)
सहायक (अन्य मंत्रालय)Assistant (Other Ministries)
मंडल लेखाकार (CAG)Divisional Accountant (CAG)
इंस्पेक्टर (नारकोटिक्स)Inspector (Narcotics)
सहायक (अन्य मंत्रालय)Assistant (Other Ministries)
सब इंस्पेक्टर (एनआईए)Sub Inspectors (NIA)
सांख्यिकीय अन्वेषकStatistical Investigator
इंस्पेक्टर (डाक विभाग)Inspector (Dept. of Post)
सब-इंस्पेक्टर (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स)Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics)
लेखापरीक्षक नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षकAuditor C&AG
लेखा परीक्षक सीजीडीएAuditor CGDA
लेखा परीक्षक सीजीएAuditor CGA
कर सहायक सीबीईसीTax Assistant CBEC
कर सहायक सीबीडीटीTax Assistant CBDT
सीएजी के तहत लेखाकार / कनिष्ठ लेखाकार कार्यालयAccountant/ Junior Accountant Offices under C&AG
सीजीए और अन्य के तहत लेखाकार / कनिष्ठ लेखाकार कार्यालयAccountant/ Junior Accountant Offices under CGA & others
वरिष्ठ सचिवालय सहायकSenior Secretariat Assistant
कंपाइलर (भारत के रजिस्ट्रार जनरल)Compiler (Registrar General of India)
सहायक लेखा परीक्षा अधिकारीAssistant Audit Officer
निरीक्षक परीक्षक (सीबीईसी) Inspector Examiner (CBEC)
आयकर निरीक्षक (सीबीडीटी) Income Tax Inspector (CBDT)
सहायक (एमईए)Assistant (MEA)
केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक (सीबीईसी)Central Excise Inspector (CBEC)
निवारक अधिकारी निरीक्षक (सीबीईसी)Preventive Officer Inspector (CBEC)
सहायक प्रवर्तन अधिकारी (एईओ)Assistant Enforcement Officer (AEO)
सहायक (सीवीसी)Assistant (CVC)
सहायक (एएफएचक्यू)Assistant (AFHQ)
सहायक (रेल मंत्रालय)Assistant (Ministry of Railway)
सहायक (खुफिया ब्यूरो)Assistant (Intelligence Bureau)
सहायक अनुभाग अधिकारी (सीएसएस)Assistant Section Officer (CSS)
CGL Post Name list

SSC कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम | SSC Combined Higher Secondary LEVEL Exam

SSC Combined Higher Secondary LEVEL Exam (SSC CHSL) की परीक्षा 12वीं पास विद्यार्थी दे सकते हैं मतलब यह कि अगर आप 12वीं कक्षा पास कर गए हैं और आपको नौकरी की तलाश है या इच्छा रखते हैं तो आप यह एग्जाम दे सकते हैं एग्जाम को तीन चरणों में लिया जाता है।

प्रथम चरण (Tier -1) – इसमें कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन होता है (Computer Based Examination).
दूसरा चरण (Tier -2) – इसमें Descriptive पेपर होता है।
तीसरा चरण (Tier -1) – इसमें Typing Test / Skill test होता है।

SSC CHSL पोस्ट नाम की सूची | SSC CHSL Post name list

लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)Lower Division Clerk (LDC)
कोर्ट क्लर्क (सीसी)Court Clerk (CC)
डाक सहायक (पीए) / छंटनी सहायक (एसए)Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA)
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)Data Entry Operator (DEO)
SSC CHSL Post name list

SSC में अन्य JOB विकल्प

इन सबके अलावा एसएससी में जूनियर इंजीनियर (SSC JUNIOR ENGINEER) जिसको हम JE के नाम से जानते हैं जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (junior Hindi translator) एसएससी मल्टीटास्किंग (SSC multitasking) Central police organisation (CPO) और Stenographer जैसे पोस्ट भी उपलब्ध होते हैं आप इसकी तैयारी कर अपनी योग्यता से इन सब नौकरी को पा सकते हैं।

केंद्रीय पुलिस संगठन पद की सूची Central police organisation (CPO) post name list.

सब-इंस्पेक्टर आईटीबीपीएफSub-Inspector ITBPF
सब-इंस्पेक्टर एसएसबीSub-Inspector SSB
सहायक उप निरीक्षक सीआईएसएफAssistant Sub-Inspector CISF
सब-इंस्पेक्टर बीएसएफSub-Inspector BSF
सब-इंस्पेक्टर सीआईएसएफSub-Inspector CISF
सब-इंस्पेक्टर सीआरपीएफSub-Inspector CRPF
दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टरSub-Inspector in Delhi Police
Central police organisation (CPO) post name list.

SSC में जॉब के लिए तैयारी कैसे करे

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं है । उसके लिए हमें तब करना पड़ता है । मतलब यह कि हमें पढ़ाई को लेकर सीरियस रूप से रहना पड़ता है। अगर आप सही तरीके से मेहनत करते हैं तो आप को सफलता अवश्य मिलती है। सीएससी में जॉब पाने के लिए तैयारी कैसे करें इसके विषय में कुछ जानकारी देना चाहता हूं : –

समय सारणी बनाना | Time Table

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए या कोई भी काम समय पर करने के लिए आपको समय सारणी बनाने की आवश्यकता पड़ती है। ठीक उसी प्रकार जब आप सरकारी नौकरी पाने की तैयारी करते हैं और पढ़ाई करते हैं तो उसके लिए आपको समय का टाइम टेबल तैयार करना चाहिए। साथ ही साथ उसे पूरी ईमानदारी पूर्वक फॉलो भी करना चाहिए। तब जाकर आपको सफलता मिल सकती है।

लक्ष्य प्राप्त करने हेतु दृढ़ संकल्प करना | Target Achivevment

किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको भी संकल्प रहना आवश्यक है । जब आप एसएससी की तैयारी कर रहे होंगे तो आपको भी अपने लक्ष्य को साध कर तैयारी करनी चाहिए ताकि आपको आपका लक्ष्य मिल सके।

सही सिलेबस को पढ़ना | Right Preparation of sallybus

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं तो आपको सही सिलेबस का चुनाव करना होता है। अगर आप यह सही सिलेबस को चुनाव कर पढ़ेंगे तब आपको उस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होते हैं। ठीक उसी प्रकार जब आप किसी नौकरी या SSC EXAMINATION की तैयारी कर रहे होते हैं। तो आपको भी सही सिलेबस की जानकारी होना आवश्यक है । अगर आप सही सिलेबस को पढ़ेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

सीखने की इच्छा

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं . तो आपके मन में या जिज्ञासा होनी चाहिए कि आप ज्यादा से ज्यादा चीजों को सीखें. इससे आपके फायदे होंगे आपका ज्ञान निरंतर बढ़ता जाएगा और आप लंबे समय तक किसी भी चीज को अपने मस्तिष्क में याद रख पाएंगे। कुछ छात्रों के पास यह जिज्ञासा नहीं होने के कारण उन्हें लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है किसी एक नौकरी पाने के लिए।

इंटरनेट से जानकारी लेकर

अगर आप एसएससी की तैयारी कर रहे हैं तो आज के दौर में आपको इंटरनेट के माध्यम से भी बहुत सारी जानकारियां प्राप्त हो जाती है जैसे आप किसी विषय की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप उस विषय को यूट्यूब या गूगल पर जाकर सर्च कर पढ़ सकते हैं इससे आपके ब्रेन में वह चीज बैठ जाता है और आप को आसानी से याद हो जाता है।

स्वास्थ्य पर ध्यान देकर

अगर आप छात्र हैं और किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपका स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए। क्योंकि जब आप मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे तो आपको पढ़ने में मन लगेगा और आपके दिमाग में वह बातें बैठ जाएगी। जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं।

दोस्तों तो यह थी एसएससी ,SSC CHSL ,SSC CHSL Post List के बारे में जानकारी जो आपके सामने मैंने रखा मेरा उद्देश्य यह है कि आपको आपके लक्ष्य प्राप्ति हेतु कुछ सहायता मिले और आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। कहावत में कहां गया है “जहां चाह वहीं राह” मतलब आप के हृदय में इच्छा होनी चाहिए और चाहत होनी चाहिए किसी चीज को पाने के लिए तो दोस्तों आपको वह चीज आसानी से प्राप्त हो जाती है।

हमारे द्वारा लिखा गया यह आलेख आपको कैसा लगा ? हमें कमेंट कर अवश्य बताएं और इसे सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करें। इससे हमारा मनोबल बढ़ता है और हम आपके लिए अच्छे से अच्छे लेख लिखने का प्रयत्न करते हैं।

सुधीर इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो इतिहास Technology, Internet ,समाचार से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. सुधीर वेबसाइट होस्टिंग भी प्रदान करते है. वो पेसे से पत्रकार भी है, उन्हें किसी भी विषय पर रिसर्च करना अच्छा लगता है.

Leave a Comment