8 अक्तूबर को होने वाला धर्म सभा एक ऐतिहासिक हिन्दू सभा से होगा श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण: चंद्रकांत रायपत

खूंटी, चतरा, पलामू व दुमका से निकली शौर्य जागरण यात्रा 156 सभा करते हुए 8 अक्टूबर को रांची पहुंचेगी

विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा आयोजित देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा में झारखंड के चार दिशाओं से निकलकर रांची के श्री जगन्नाथ मैदान धुर्वा पहुंच रही है, जहां 8 अक्टूबर को एक महत्वपूर्ण धर्म सभा का आयोजन होगा। इस सभा के लिए झारखंड के सभी जिलों से लोग आ रहे हैं, जो विश्व हिंदू परिषद के श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मानने जा रहे हैं।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने इसके बारे में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि श्रीरामलला का मंदिर अयोध्या में निर्माण होने वाला है, और इसके साथ ही झारखंड के चार स्थानों से रथ यात्रा का आयोजन किया गया है। यात्रा में रथ सफलता पूर्वक आयोजित की जा रही है, और यह 8 अक्टूबर को धर्म सभा के लिए प्रस्थान करेगी।

रायपत ने आगे कहा कि आज धर्म विरोधी शक्तियों का प्रांत में संवाद के माध्यम से लड़ाई की आवश्यकता है, क्योंकि धर्म विरोधी गतिविधियां बढ़ रही हैं, और इसका लक्ष्य हिंदू समाज को निशाना बनाना है। उन्होंने आतंकवाद, अलगाववाद, जिहाद, घुसपैठ, धर्मांतरण, गौहत्या, और अन्य धार्मिक स्थलों पर हो रही गतिविधियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने की महत्वपूर्ण बात की।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत समाजिक समरसता प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र ने बताया कि झारखंड में रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, और समस्त हिंदू समाज को इसमें भाग लेने का आमंत्रण दिया है। इस सभा में संत–महंत और अलग–अलग हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधित्व के साथ-साथ, झारखंड के कई जिलों से लोग भाग लेंगे।

धर्म सभा के लिए रथ यात्रा का आयोजन मिथिलेश्वर मिश्र और द्वारा किया जा रहा है, और यह यात्रा के सभी कार्यकर्ताओं के संघटन, समर्थन, और सफलता पूर्वक प्रयास का परिणाम है।

सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख व धर्म सभा के सहसंयोजक मिथिलेश्वर मिश्र, रांची महानगर के अध्यक्ष कैलाश व धर्म सभा के सहसंयोजक कैलाश केसरी व मदन बगरिया प्रांत प्रचार-प्रसार प्रांत कोषाध्यक्ष, शिव शंकर साबू प्रांत सहकोषाध्यक्ष सहप्रमुख प्रकाश रंजन भी उपस्थित थे।

सुधीर इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो इतिहास Technology, Internet ,समाचार से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. सुधीर वेबसाइट होस्टिंग भी प्रदान करते है. वो पेसे से पत्रकार भी है, उन्हें किसी भी विषय पर रिसर्च करना अच्छा लगता है.

Leave a Comment