1 जुलाई से रांची विभाग बजरंग दल के कार्यकर्ता मनाएंगे सेवा सप्ताह

बजरंग दल के वार्षिक कार्यक्रम सेवा सप्ताह के अंतर्गत रांची विभाग में 1 जुलाई से सभी प्रखंडों में वृहद रूप से वृक्षारोपण का अभियानचलाया जाएगा

रांची विभाग के बजरंग दल के कार्यकर्ता

30 जून 2021 को रांची विभाग बजरंग दल की ऑनलाइन बैठक बजरंग दल विभाग संयोजक अमर प्रसाद की उपस्थिति में हुई। बैठक का प्रारंभ रामगढ़ जिला संयोजक मंत्रोच्चार के साथ किया बैठक में चारों जिला के जिला बजरंग दल टोली एवं लगभग सभी प्रखंड के बजरंग दल कार्यकर्ता मिलाकर कुल 55 कार्यकर्ता जुड़े । बैठक का संचालन रांची महानगर के संयोजक रोहित परमार ने किया ।

बैठक में विभाग संयोजक अमर प्रसाद ने बजरंग दल के आगामी कार्यक्रम एवं समिति विस्तार पर चर्चा की. बजरंग दल के वार्षिक कार्यक्रम सेवा सप्ताह के अंतर्गत रांची विभाग में 1 जुलाई से सभी प्रखंडों में वृहद रूप से वृक्षारोपण का अभियानचलाया जाएगा एवं साथ ही साथ जीर्ण मंदिरों के पूर्णाधार हेतु उनके साफ सफाई की जाएगी । करोना महामारी के आगामी तीसरे चरण को देखते हुए कार्यकर्ताओं को ” आरोग्य मित्र ” के रुप में कार्य करने को कहा गया एवं शीघ्र ही सभी प्रखंडों से 3 कार्यकर्ता आरोग्य मित्र चयनित कर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे इसकी योजना भी बनाई गई। बजरंग दल रांची विभाग की अगली बैठक आगामी 7 जुलाई 2021 को तय की गई । जिसमें आज दिए गए कार्यों पर वृत्त के साथ प्रस्तुत होने को कार्यकर्ताओं को कहा गया।


बैठक में मुख्य रूप से रांची महानगर बजरंग दल संयोजक रोहित सिंह परमार, सहसंयोजक अंकित सिंह, महानगर मिलन केंद्र प्रमुख मुकेश गिरी, खूंटी संयोजक विशाल साहू, सहसंयोजक प्रकाश अधिकारी, रामगढ़ जिला सहसंयोजक भागीरथ पोदार, रांची ग्रामीण मिलन केंद्र प्रमुख प्रवीण सिंह राणा सहित सभी प्रखंडों के बजरंग दल संयोजक, सहसंयोजक टोली सदस्य एवं दायित्वान कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

सुधीर इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो इतिहास Technology, Internet ,समाचार से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. सुधीर वेबसाइट होस्टिंग भी प्रदान करते है. वो पेसे से पत्रकार भी है, उन्हें किसी भी विषय पर रिसर्च करना अच्छा लगता है.

Leave a Comment