what is Upi और Upi कैसे इस्तेमाल किया जाता है

Upi  किसे कहते हैं और Upi कैसे इस्तेमाल किया जाता है

जैसा कि हम सभी अभी डिजिटली दौर से गुजर रहे हैं पिछले कुछ समय से लोग पैसे की लेनदेन करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था । जब हमारे देश में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मैं भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए 500 और 1000 के नोटों पर प्रतिबंध कर दिया था तब आम लोगों में पैसे को लेकर काफी परेशानियां एवं कठिनाइयां झेलनी पड़ी ऐसी स्थिति में भारत के तत्कालीन सरकार ने हम सभी लोगों को सुझाव दिया कि अब हमारे देश में कैशलैस इकोनामी को बढ़ावा देना चाहिए और हमें ऑनलाइन प्रक्रिया से पेमेंट का लेनदेन करना चाहिए।
जब ऐसा होगा तो हमारा कैशलैस इकोनामी में बढ़ोतरी होगा जिससे हमें बहुत सारे मुश्किलों का हल मिल जाएगा परंतु आज के दौर में भी बहुत सारे लोग कैशलेस यूज नहीं करते हैं इसका मुख्य कारण है की इंटरनेट की सुविधा एवं उनके उपयोग से वंचित है परंतु आज के दौर में इंटरनेट की सेवाएं धीरे धीरे शहरों से लेकर गांव-गांव गली-गली तक पहुंचने लगा जिससे  कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा मिला मौजूदा समय में बहुत सारे Application भी Google Play store पर उपलब्ध है जैसे  Phonepe, Bhim application, Paytm, Airtel payment bank, Google pay. 

UPI क्या है? (What is Upi)

UPI क्या है? (What is Upi)
UPI क्या है? (What is Upi)


यूपीआई एक ऐसा तरीका है जिसके मदद से आप अपने मित्र एवं किसी के भी बैंक अकाउंट में ऐसे आसानी से भेज सकते हैं। क्या काफी मददगार एवं तुरंत पैसे भेजने के लिए उपयोग किया जाने वाला सबसे आसान तरीका है। Upi का पूरा नाम Unified Payment Interface है यूपीआई के मदद से आप अपने Mobile recharge अपने DTH Recharge , Railway Tickets, Taxi का भाड़ा, सिनेमा घरों का टिकट,Online platform में खरीदारी करना एवं किराने की दुकान पर भी इसका उपयोग किया जाने लगा है। यूपीआई की शुरुआत एनपीसीआई (NPCI) NATIONAL PAYMENTS CORPORATION OF INDIA ने की और यह कॉर्पोरेशन भारत के सभी बैंकों को उनके बीच हो रहे Bank transection  एवं Upi Transection ki देखरेख  करती है।

Upi का पूरा नाम क्या है what is full form of UPI

Upi का पूरा नाम(Upi full form) Unified Payment Interface है Upi काफी मददगार एवं तुरंत पैसे भेजने के लिए उपयोग किया जाने वाला सबसे आसान तरीका है।

UPI का उपयोग कैसे करे ? How to use Upi?

UPI का प्रयोग करने से पहले सर्वप्रथम आपको एक ANDROID  PHONE की आवश्यकता होती है उसी की मदद से आप यूपीआई का ट्रांजैक्शन कर पाएंगे ।Upi सभी बैंकों के लिए उपलब्ध होते हैं जैसे State bank of india, United Bank of India, Punjab National Bank, Axis Bank, Hdfc Bank इन सब की UPI की APPLICATION  GOOGLE PLAY STORE  पर उपलब्ध है आप आसानी से अपने बैंक का नाम लिखकर Upi apps को ढूंढ कर इंस्टॉल कर सकते हैं उसके बाद आपको इसमें sign in करने की आवश्यकता पड़ती है फिर अपना बैंक डिटेल अथवा एटीएम की सहायता से आप इसे चालू कर सकते हैं चालू करने के पश्चात आपको एक virtual id देखने को मिल जाता है वह एक प्रकार का यूपीआई ट्रांजैक्शन करने के लिए एक आईडी होती है जिसके माध्यम से पैसे की लेनदेन कर सकते हैं अथवा आप अपना मोबाइल नंबर के माध्यम से भी Upi id से लेनदेन कर सकते हैं Upi id आपका मोबाइल नंबर ईमेल आईडी या एक तरह का एड्रेस हो सकता है जैसे कि (hindtag@sbi) जैसे ही यह सब आप कर लेंगे तब आपकी सफलता पूर्वक यूपीआई अकाउंट बन जाएगा जिससे कि आप आसानी से पैसे की लेनदेन कर सकते हैं।

UPI काम कैसे करता है?

अब आइए जानते हैं यूपीआई आखिर काम कैसे करता है?यूपीआई एक ऐसा सिस्टम है जो पैसे को तुरंत ही भेजा एवं लिया जा सकता है यानी हम इसे IMPS(INSTANT PAYMENT SERVICE SYSTEM) पर आधारित एप्लीकेशन का सख्त है जिसका इस्तेमाल हम इंटरनेट बैंकिंग ऐप के माध्यम से करते हैं यूपीआई सिस्टम 24 घंटे हर दिन काम करता है कुछ लोग यह भी पूछेंगे कि अगर यूपीआई नेट बैंकिंग से आधारित है तो यह उससे अलग कैसे हैं तो आइए जानते हैं हम इसके बारे में अगर आप इंटरनेट बैंकिंग यूज़ करते होंगे तो आपको पता होगा कि सर्वप्रथम आपको इंटरनेट बैंकिंग यूज़ करने के लिए बैंक के द्वारा दिए गए एप्लीकेशन में लॉगइन करना पड़ता है तत्पश्चात हमें वहां इंस्टेंट मनी ट्रांसफर मैं जाकर पूरी डिटेल भरनी पड़ती है जैसे अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड नाम इत्यादि फिर कुछ समय के बाद आप पैसे भेज पाते हैं परंतु यूपीआई सिस्टम में आप को केवल यह सब डिटेल भरने के बाद पैसे उसी समय भेजे जा सकते हैं अब तो आपको यह समझ आ गया होगा कि इंटरनेट बैंकिंग एप्लीकेशन से ज्यादा साधारण एवं जल्द ही समझ जाने वाला यूपीआई है इससे हमें काफी समय की बचत होती है यूपीआई से पैसे भेजने के लिए केवल यूपीआई आईडी डाल कर हम पैसे आसानी से भेज सकते हैं अब तो यूपीआई के जगह आप मोबाइल नंबर डालकर भी पैसे आसानी से भेज सकते हैं तो हम यह कह सकते हैं कि यूपीआई की मदद से जल्द और सुरक्षित तरीके से हम पैसे भेज सकते हैं।
तो यह थी यूपीआई के विषय में कुछ जानकारी जो हम आपके बीच रखे हैं अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया करके हमारी वेबसाइट लिंक को अपने मित्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करें धन्यवाद .

आप इसे भी पढ़े Atm का फुल फॉर्म क्या है What is the full form of Atm

लेखक – सुधीर कुमार, चतरा झारखण्ड

सुधीर इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो इतिहास Technology, Internet ,समाचार से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. सुधीर वेबसाइट होस्टिंग भी प्रदान करते है. वो पेसे से पत्रकार भी है, उन्हें किसी भी विषय पर रिसर्च करना अच्छा लगता है.

Leave a Comment