भारत रूस और चीन में कौन कितना शक्तिशाली है ? रैंक लिस्ट जाने

भारत, रूस और चीन में कौन कितना शक्तिशाली है ? ग्लोबल फायर पॉवर रैंक की लिस्ट देखे

10 सबसे शक्तिशाली देशो में भारत और रुस कहाँ खड़े है ?

रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध पूरे विश्व को सावधान कर दिया है ।कुछ देश खड़े हैं, तो कुछ देश यूक्रेन के साथ खड़े नजर आ रहे हैं इसमें यह जानना जरूरी है कि कौन सा देश सैन्य ताकत में किस पोजीशन पर है आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह बताने वाले हैं की दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली देश कौन से हैं और वह किस पोजीशन पर है।

ग्लोबल फायर पावर ने एक लिस्ट जारी किया है जिसमें दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों के बारे में बताया गया है , अब जानना यह भी जरूरी है कि भारत की सैन्य ताकत किस स्थान पर है? तो आइए जानते हैं

ग्लोबल फायर पावर रैंक क्या हैं ?

दरअसल ग्लोबल फायर पावर एक रैंकिंग है जोकि किसी देश की सैन्य ताकत की विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर एक सूची तैयार करती है, इसमें रक्षा बजट, आधुनिक हथियारों, और सैनिकों की संख्या समेत कई पहलुओं के आधार पर रैंकिंग तय करती है ।

अब बात करते हैं दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश जिसे ग्लोबल फायर पावर रैंकिंग लिस्ट क्या है इस लिस्ट के माध्यम से पहले स्थान पर हैं : –

ग्लोबल फायर पावर रैंकिंग लिस्ट

ग्लोबल फायर पावर रैंक

  • अमेरिका– ग्लोबल फायर पावर के अनुसार अमेरिका दुनिया का सबसे पावरफुल देश है अमेरिका के पास 1400000 से ज्यादा सक्रिय सैनिक उपलब्ध है । इस रैंकिंग के अनुसार पिछले बीते 2020 में सुरक्षा बजट 700 बिलीयन डॉलर खर्च किए हैं।
  • दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में वह देश है जो यूक्रेन पर भारी पड़ता दिख रहा है यानी रूस, अगर उसकी अब बजट की बात करें तो यह 46 अरब डॉलर का हैं । रूस के पास 850000 सक्रिय सैनिक है। इसके अलावा इसके पास 772 लड़ाकू विमानों के साथ 4100 से अधिक विमान हैं।
  • ग्लोबल फॉयर लिस्ट में चीन विश्व मैं तीसरा सबसे अधिक शक्तिशाली देश है। चीन का रक्षा बजट 209 अरब डॉलर का है, चीन के पास लगभग 2000000 सक्रिय सैनिक है यह भी माना जाता है कि दुनिया में चीन एक ऐसा देश है जहां सैनिकों से सबसे अधिक काम कराया जाता है
  • अब बात करते हैं भारत की इस ग्लोबल फॉयर लिस्ट भारत को विश्व का चौथा सबसे अधिक शक्तिशाली देश बताया गया, भारत के पास 14 लाख से अधिक सक्रिय सैनिक है, इसमें तीनों अंगों की संख्या शामिल है। इस लिस्ट के अनुसार चीन भले ही भारत से ऊपर हो परंतु कई ऐसे मोर्चे हैं जहां भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। आपको जानकर गर्व होगा कि भारत के पास दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी पैरामिलिट्री है, वर्तमान में भारत का 5.25 लाख करोड़ का है।
  • इस लिस्ट में उनको पांचवें नंबर पर रखा गया है यानी कि ग्लोबल फॉयर लिस्ट के अनुसार जापान दुनिया का पांचवा सबसे अधिक शक्तिशाली देश की लिस्ट में शामिल है।
  • छठी नंबर पर ग्लोबल फायर लिस्ट के अनुसार दुनिया का शक्तिशाली देश में साउथ कोरिया को शामिल किया गया है।
  • सातवें नंबर पर इस लिस्ट के अनुसार फ्रांस को दुनिया का सातवा सबसे अधिक शक्तिशाली देश की उपाधि प्राप्त हुई है।
  • आठवें नंबर पर यूनाइटेड किंगडम का स्थान है
  • नौवें स्थान की बात करें तो इस लिस्ट में पाकिस्तान को शामिल किया गया है तथा
  • दसवीं दुनिया की सबसे शक्तिशाली देश की बात करें तो ग्लोबल फॉयर लिस्ट के अनुसार ब्राजील को यह स्थान प्राप्त हुआ है।

तो यह थी दुनिया की सबसे अधिक शक्तिशाली 10 देशों की सूची जिसे ग्लोबल फायर लिस्ट रैंक में शामिल किया गया है उम्मीद है दोस्तों यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी , अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करें धन्यवाद!

blank

सुधीर इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो इतिहास Technology, Internet ,समाचार से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. सुधीर वेबसाइट होस्टिंग भी प्रदान करते है. वो पेसे से पत्रकार भी है, उन्हें किसी भी विषय पर रिसर्च करना अच्छा लगता है.

1 thought on “भारत रूस और चीन में कौन कितना शक्तिशाली है ? रैंक लिस्ट जाने”

Leave a Comment