Windows 11 in Hindi, Launch Date,Windows 11 कैसे डाउनलोड करे, Windows 11 Features

अगर आप कंप्यूटर के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए बहुत हूं शानदार है क्योंकि Microsoft ने अपना नया Windows 11  अंततः रिलीज कर दिया. मुझे बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि विंडोज को जो पहले लिक करने की खबर सामने आई थी इसको देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने आज विंडोज़ 11 को अपने ऑफिशियल रूप से रिलीज कर दिया है. आज हम आपको बताने वाले हैं Windows 11 in Hindi में वह कौन कौन सी खूबियां हैं जो विंडो स्कोर सुंदर और आकर्षक बनाती है साथ ही साथ हम यह बताने वाले हैं कि आपको इसमें कौन-कौन सी खुशियां मिलने वाली है तो चलिए जानते हैं की Windows 11  में आपको क्या क्या मिलने वाला है.Free Update Windows 11 और Download Windows 11 को कैसे करे .

Windows 11 in Hindi, Launch Date,Windows 11 कैसे डाउनलोड करे, Windows 11 Features
माइक्रोसॉफ्ट 10 इमेज सोर्स – https://www.microsoft.com/en-in

Windows 11 in Hindi

Windows 11 रिलीज होते हैं आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा, कि कैसा होगा इसमें कौन-कौन से फीचर मिलने वाले हैं और साथ ही साथ Windows 11 Download कैसे कर सकते हैं तो आइए जानते हैं इन सब के बारे में संपूर्ण जानकारी.

Windows 11 Launch Date

Microsoft कंपनी ने एक बड़े इवेंट का आयोजन किया या इवेंट भारतीय समय के अनुसार रात के 8:30 बजे शुरू हुआ जिसमें माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 Launch कर दिया.

Windows 11 Launch Date  की बात करें तो 24 जून को या लॉन्च हो चुका है इसके जनरेशन की बात करें तो इस बार कंपनी ने इसके यूजर इंटरफ़ेस में बदलाव किया है. विंडोज़ code name की बात करें तो Windows 11 code name ‘Sun Valley’  हो सकता है.

How to Download Windows 11 (Windows 11 कैसे डाउनलोड करे)

जैसा की आप सबको पता है कि आजकल किसी भी सॉफ्टवेयर को पायरेटेड साइटों के द्वारा लिक कर दिया जाता है, लेकिन हम आपको यही कहना चाहते हैं कि अगर आप अपने सिस्टम या पीसी में Download Windows 11के बारे में सोच रहे हैं तो अभी आपको रुकना चाहिए और ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ही आपको विंडोज Download Windows 11 या खरीद कर यूज़ करना चाहिए.

Free Update Windows 11

अगर आपके पास पहले से Windows 10 की ऑफिशियल सॉफ्टवेयर है या उसे आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर अच्छी  है की आप Free Update Windows 11 कर सकते हैं . जिस प्रकार जब विंडोज़ 10  रिलीज हुआ था तब विंडो 7 और 8 के लिए फ्री अग्रेशन का ऑप्शन दिखाई देता था ठीक उसी प्रकार जब आप अपने कंप्यूटर पर Windows 10  का ऑफिशियल सॉफ्टवेयर यूज कर रहे  हैं तो आप अपने Windows 10  को Free Update Windows 11  में कन्वर्ट कर सकते हैं. 

Windows 11 Features In Hindi

Windows 11 इसके फीचर्स की बात करें तो इसके जरिए आप अन्य डिवाइस को वर्चुअल कनेक्ट कर एक दूसरे से बात कर सकते हैं.

Windows 11 मैं विजिट का फीचर दिया गया है इसे आप अपने तरीके से भी इसको बनाने में कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया है हालांकि windows10 में भी या फीचर्स ट्रायल के रूप में प्रदान किया गया था इसके माध्यम से आप मौसम की जानकारी के साथ-साथ इसे आप बिना कीबोर्ड के Windows 11  का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको प्ले स्टोर भी मिलेगा जिससे आप फिल्में सीरियल के साथ-साथ अन्य मनोरंजन की चीजें आसानी से देख पाएंगे. 

Windows 11  को गेमिंग के लिए भी खास तौर पर तैयार किया गया है कंपनी का कहना है कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम आपको एक अच्छा इंटरफेस प्रदान करेगा इसके साथ-साथ आपको स्क्रीन की विजिबिलिटी पहले से बेहतर मिलने के आसार हैं,  यह काफी तेज खुलेगा जिसे आप तेजी से अपने कार्यों को कर पाएंगे

दोस्तों यह थी विंडोज 11 के बारे में कुछ जानकारियां के सामने हमने रखने का प्रयास किया है और अधिक जानकारी के लिए आप Microsoftके ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हैं यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो अधिक से अधिक शेयर करें और हमें कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें धन्यवाद 

blank

सुधीर इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो इतिहास Technology, Internet ,समाचार से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. सुधीर वेबसाइट होस्टिंग भी प्रदान करते है. वो पेसे से पत्रकार भी है, उन्हें किसी भी विषय पर रिसर्च करना अच्छा लगता है.

Leave a Comment