International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking 2021: इतिहास , महत्व , निबंघ थीम जाने हिंदी में

International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking 2021: इतिहास , महत्व , निबंघ थीम जाने हिंदी में

International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking 2021 कब मनाया जाता है?

International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking 2021
International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking 2021

इस दिवस को प्रत्येक वर्ष 26 जून को पूरे विश्व मे नशीली दवाओं के उपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ यह मनाया जाता है । इसका उद्देश्य नशीली दवाओं और ड्रग की समस्याओं को समझाने हेतु बढ़ावा देता है।
इस दिवस को मानने का प्रयोजन यह भी की इस दिन लोग नशीली दवाओं का सेवन ,इसका व्यपार और तस्करी को रोकने के लिए जागरूक करना हैं।

International Day against Drug Abuse 2021 का इतिहास

इसकी इतिहास का बात करे तो दिसंबर 1987 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने 26 जून को नशीली दवाओं का सेवन यानी दुरपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ यह दिवस पूरे विश्व भर में मनाने का निर्णय लिया था।

इस दिवस का महत्व

इस दिवस का महत्व विश्व भर के बच्चों और नवजवानों को नशीली दवाओ के दुरुपयोग और इसके अवैध तस्करी के खिलाफ जिम्मेदारी का भाव पैदा करने हेतु मनाया जाता है। पूरे विश्वभर में स्कूलों में , विश्वविद्यालय में , सार्वजनिक जगहों में नशीली दवाओ औऱ इसके सेवन से होने वाले नुकासनो के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

Illicit Trafficking 2021 का थीम

शेयर ड्रग फैक्ट्स टू सेव लाइव्स 2021 इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग का एक विषय है। जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी खतरों से लेकर वैश्विक दवा समस्या के समाधान, रोकथाम, पुनर्वास और पश्चात की देखभाल तक। इस अभियान प्राप्त डेटा को संयुक्त राष्ट्र कार्यलय में प्रस्तुत किया जाता है ।

सुधीर इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो इतिहास Technology, Internet ,समाचार से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. सुधीर वेबसाइट होस्टिंग भी प्रदान करते है. वो पेसे से पत्रकार भी है, उन्हें किसी भी विषय पर रिसर्च करना अच्छा लगता है.

Leave a Comment