Bharat ki jansankhya kitni hai,भारत की जनसंख्या कितनी है

नमस्कार दोस्तों हिंदटैग.कॉम में आपका स्वागत है आज हम आपको भारत की जनसंख्या कितनी है (Bharat ki jansankhya kitni hai) के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं. भारत के गिनती दुनिया के सबसे बड़े देशों में होती रही है, चाहे वह आबादी के मामले में हो चाहे वह क्षेत्रफल के मामले में हर क्षेत्र में ही भारत का नाम आता ही है.  क्षेत्रफल की बात करें तो भारत दुनिया को सातवां सबसे बड़ा देश माना जाता है और india की population के हिसाब से भारत चीन के बाद दूसरा स्थान रखता है. जैसा कि आपको पता होगा की भारत की जनसंख्याकी  गणना  प्रत्येक 10 सालों में  एक बार होती है.

Bharat ki jansankhya kitni hai:इंडिया की पिछली जनगणना की बात करें तो यह 2011 में संपन्न हुई थी. इस जनगणना के मुताबिक भारत की कुल आबादी लगभग 121 करोड़ की थी. आने वाले 2 सालों में Bharat की जनसंख्या की गणना फिर से होने वाली है तब हम आपको भारत की जनसंख्या कितनी है इसकी सटीक जानकारी दे पाएंगे.

विश्व की आबादी
विश्व की आबादी

अगर हम पूरे विश्व की आबादी की बात करें तो यह लगभग 7.7 अरब से ज्यादा है. अगर आप जनसंख्या वृद्धि क्या है  इसको पढ़ना चाहते हैं तो हमने यह पोस्ट पहले लिखा है.

भारत की जनसंख्या कितनी है 

जैसा कि आपको पता है दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश भारत है अगर आप इंडिया की वर्तमान आबादी की बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपको पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि Bharat की जनसंख्या का सवाल (Bharat ki jansankhya kitni hai) हमेशा आपके दिमाग में आता रहता है और लोग भी जानना चाहते हैं कि आखिर भारत की आबादी कितनी है.

 ऐसे में हम आपको एक सटीक जानकारी तो नहीं बता सकते पर आंकड़े के अनुसार हम आपको बताने का प्रयास करेंगे. वैसे तो जब आप इंटरनेट पर Bharat की जनसंख्या के बारे में सर्च करेंगे तो आपको कई वेबसाइटें मिलेंगी और बहुत सारी वेबसाइट अभी भी दुनिया की population का पता लगा रही है उनमें से एक worldometers.info भी शामिल है इसके अनुसार भारत की आबादी 1,389,046,200 (एक अरब 38 करोड़ से अधिक) है. 

भारत की जनसंख्या कितनी है ,Bharat ki jansankhya kitni ha
भारत की जनसंख्या कितनी है

 अगर हम आंकड़ों के हिसाब से बताते हैं तो भारत की आबादी हर 10 साल में लगभग 17. 64%  की दर से बढ़ रही है पिछले 10 सालों की बात करें तो यह लगभग 21. 54%  कि  दर से population बढ़ रही थी.  इसका मतलब आप समझ सकते हैं कि भारत में आबादी बढ़ने की दर में गिरावट आ चुकी इसका मुख्य कारण है भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनसंख्या के विरुद्ध जागरूकता को माना  जाएगा. 

 यदि भारत की आबादी इसी रेश्यो में बढ़ते रहे तो आने वाले समय में भारत चीन के आबादी से भी ज्यादा हो जाएगा अगर हम चीन की कुल population की बात करें तो अभी 143 करोड़.  चाइना ने अपने जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए कई कदम उठाएं और वह सफल भी हो रहा है.  अब भारत में भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून पर चर्चा हो रही साथ ही साथ जनसंख्या के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम सरकार के द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है जिससे ज्यादातर लोग इसके प्रति जागरूक हो गए.

अब मुझे लगता है कि मैंने आपको भारत की जनसंख्या कितनी है(Bharat ki jansankhya kitni hai) के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी.  हम आपको भारत के कुछ पड़ोसी देशों के बारे में और उनकी population के बारे में बताते हैं.

 भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की आबादी 21 करोड़ 74 लाख है और यह विश्व का पांचवा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश माना जाता है. अगर हम बांग्लादेश की बात करें तो वह आठवें नंबर पर है और इसकी कुल आबादी 16 करोड़ 33 लाख है.  वहीं अमेरिका की आबादी 33 करोड़ 94 लाख है अब आपको समझ आ गया होगा कि भारत में जनसंख्या कितनी तेजी से बढ़ रहा है हमें जनसंख्या नियंत्रण पर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि हमारे देश का भविष्य उज्जवल हो सके.

जनसंख्या नियंत्रण
जनसंख्या नियंत्रण

अगर यह हमारा पोस्ट Bharat ki jansankhya kitni hai अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही साथ इसे फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल माध्यमों से साझा करें इससे हमारा मनोबल बढ़ता है और हम आपके लिए अच्छे से अच्छे विषय पर लेख लिखने का प्रयास करते हैं. 

blank

सुधीर इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो इतिहास Technology, Internet ,समाचार से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. सुधीर वेबसाइट होस्टिंग भी प्रदान करते है. वो पेसे से पत्रकार भी है, उन्हें किसी भी विषय पर रिसर्च करना अच्छा लगता है.

1 thought on “Bharat ki jansankhya kitni hai,भारत की जनसंख्या कितनी है”

Leave a Comment