
Bsc का फुल फॉर्म क्या है ?|Bsc Full form| Bsc कोर्स के jobs प्रोफाइल Hindi में - Bsc Full form in Hindi
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि Bsc का फुल फॉर्म क्या है ? (Bsc Full form) यदि आप नहीं जानते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही शानदार जानकारी देने वाला है जब आप बारहवीं कक्षा पास कर जाते हैं तो आपके पास कोर्स सुनने के लिए चुनौतियां आ जाती है कि आप आगे क्या पढ़ाई करेंगे जिससे आपके जॉब प्रोफाइल पाने में आसानी हो। दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं Bsc Full form in Hindi और इसको से संबंधित संपूर्ण जानकारी तो आप हमारे इस आर्टिकल से बने रहिए. चलिए जानते हैं इसके बारे विस्तार से : -
Bsc का फुल फॉर्म क्या है ? | Bsc Full form in Hindi

बीएससी यह शब्द ज्यादातर विज्ञान के छात्रों के द्वारा प्रयोग में लाया जाता है Bsc Full form में Bachelor of Scienceहोता है । यह विज्ञान से संबंधित विषयों पर आधारित पाठ्यक्रम होता है जिसे छात्र बीएससी या बीएससी ऑनर्स पेपर का चयन कर सकते हैं जैसे कि कंप्यूटर साइंस ,आईटी। इस कोर्स के अंतर्गत एग्रीकल्चर एनिमेशन बायोकेमिस्ट्री जेनेटिक्स कंप्यूटर साइंस फैशन टेक्नोलॉजी मल्टीमीडिया एवं अन्य सब्जेक्ट भी इसमें आ जाते हैं।
बीएससी की कैटेगरी | Bsc Category
यदि आप 12वीं कक्षा पास कर गए हैं और आप बीएससी में प्रवेश लेना चाहते हैं तो उसमें आपको फिजिक्स केमेस्ट्री मैथमेटिक्स बायोलॉजी और विज्ञान से संबंधित विषयों के साथ-साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट पास होना अति आवश्यक होता है अगर आपका इंटरमीडिएट में अच्छा अंक होता है तो आप अच्छे कॉलेज को आसानी से चुन सकते हैं यानी आप उसमें आसानी से प्रवेश प्रदान कर सकते हैं आप अपनी इच्छा अनुसार बीएससी कैटेगरी (Bsc Category) को चुन सकते हैं। यानी आप अपने हिसाब से अपनी स्ट्रीम को चुन सकते हैं जो इस प्रकार से हैं : -
▪️ बीएससी मल्टीमीडिया (Bsc Multimedia)
▪️ बीएससी केमिस्ट्री (BSc Chemistry)
▪️ बीएससी एग्रीकल्चर (Bsc Agriculture)
▪️ बीएससी मैथ्स (BSc Math)
▪️ बीएससी जेनेटिक्स (BSc Genetics)
▪️ बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स (BSc Electronics)
▪️ बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing)
▪️बीएससी एनीमेशन (BSc Animation)
▪️बीएससी माइक्रोबायोलॉजी (BSc Microbiology)
▪️बीएससी फूड टेक्नोलॉजी (BSc (Food Technology)
▪️बीएससी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (BSc Information Technology)
- आप इसे भी पढ़े बीएससी एग्रीकल्चर |B.Sc. Agriculture क्या है
Bsc Scholarship | बीएससी में स्कॉलरशिप
जब आप बीएससी का चयन करते हैं तो सरकार आपको सरकारी छात्रवृत्ति प्रदान करती है। इसमें आकर्षक पैकेज भी शामिल होते हैं। जो छात्र को पढ़ने में सहायता प्रदान करते हैं ।इनमें से कुछ Bsc Scholarship आपके आगे की पढ़ाई को कवर करती है। Bsc Scholarship, बीएससी पढ़ाई करने वाले गरीब छात्रों के लिए वरदान साबित होती है और वह अपना कैरियर आसानी से बीएससी में बना सकते है।
Subjects of Bsc | Bsc के प्रमुख विषयों के नाम
बीएससी के प्रमुख विषयों में
▪️मैथमेटिक्स (Mathematics)
▪️बॉटनी (Botany)
▪️ बायलॉजी (Biology)
▪️जियोलॉजी( Zoology)
▪️केमिस्ट्री(Chemistry)
▪️इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics)
▪️कंप्यूटर साइंस (Computer science)
▪️फिजिक्स (Physics)
▪️इंनवोरमेंटल साइंस(Environmental
science)
इत्यादि आते हैं।
Bsc कोर्स के jobs प्रोफाइल Hindi में
वैसे तो प्रत्येक कोर्स का एक जॉब प्रोफाइल्स होता है परंतु जब आप Bsc कोर्स के jobs प्रोफाइल Hindi में जानना चाहते हैं तो इस प्रकार है
▪️डॉक्टर (Doctor)
▪️केमिस्ट(Chemist)
▪️फार्मासिस्ट (pharmacist)
▪️टैक्सनॉमिस्ट (Taxonomists)
▪️साइकोलॉजिस्ट (Cytologist)
▪️बायोलॉजी रिसचर(Biology Resercher)
▪️लैबोरेट्री टेकनीशियन(Laboratory Technician)
▪️इकोलॉजिस्ट (Ecologist)
▪️लेक्चरर (Lecturer)
▪️प्लांट बायोकेमिस्ट्स (Plant Biochemist)
▪️क्लीनिकल रिसर्च स्पेशलिस्ट (Clinical Research Specialist)
▪️डायरी टेक्नोलॉजिस्ट (Dairy Technologist)
▪️मैरिन जियोलॉजिस्ट (Marine Geologist)
Bsc Employment ( Bsc के रोजगार के अवसर)
अपशिष्ट जल संयंत्र | Waste-water Plants |
परीक्षण प्रयोगशालाएं | Testing Laboratories |
कृषि उद्योग | Agriculture Industry |
स्वास्थ्य देखभाल करने वाले | Health Care Providers |
शैक्षणिक संस्थान | Educational Institutes |
फोरेंसिक अपराध अनुसंधान | Forensic Crime Research |
एक्वैरियम | Aquariums |
अस्पताल | Hospitals |
तेल उद्योग | Oil Industry |
अनुसंधान फर्म | Research Firms |
रासायनिक उद्योग | Chemical Industry |
खाद्य संस्थान | Food Institutes |
वन सेवाएं | Forest Services |
जैव प्रौद्योगिकी फर्म | Biotechnology Firms |
औद्योगिक प्रयोगशालाएं | Industrial Laboratories |
अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान | Space Research Institutes |
बीज और नर्सरी कंपनियां | Seed And Nursery Companies |
भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग | Geological Survey Departments |
वन्यजीव और मत्स्य विभाग | Wildlife and Fishery Departments |
पर्यावरण प्रबंधन और संरक्षण | Environmental Management and Conservation |
फार्मास्यूटिकल्स और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग | Pharmaceuticals and Biotechnology Industry |
दोस्तों यह थी Bsc का फुल फॉर्म क्या है ? Bsc कोर्स के jobs प्रोफाइल Hindi में की जानकारी जो मैंने आपके साथ साझा की उम्मीद करता हूं कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके कैरियर को बनाने में सहायता प्रदान करेगी। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें। साथ ही साथ इसे सोशल मीडिया के माध्यम से साझा कर सकते हैं ।आप हमें कमेंट कर भी बता सकते हैं कि यह आर्टिकल आपको कैसी लगी।
टिप्पणियाँ ( 3 )
टिप्पणियाँ देखेंTrackbacks
[…] Bsc का फुल फॉर्म क्या है ?|Bsc Full form|Bsc कोर्स के … […]
[…] इसे मिस न करे : Bsc का फुल फॉर्म क्या है ?|Bsc Full form|Bsc कोर्स के … […]
[…] इसे भी पढ़े : Bsc का फुल फॉर्म क्या है […]