
नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए आज CBI क्या है ? CBI KYA HAI, CBI की स्थापना, CBI FULL FORM,CID क्या है ? CID KYA HAI, CID की स्थापना,CBI FULL FORM,CBI और CID में क्या अंतर है विषय लेकर आये है .
आपने बहुत सारे फिल्म और समाचार देखें हूं जिसमें सीआईडी और सीबीआई अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि CID और CBI क्या हैं। क्योंकि आप सब जानते है कि यह जांच एजेंसियां हैं। जो आपराधिक मामले इकट्ठा करते हैं. आसान शब्दों में समझे तो इन दोनों का कार्य अपराधिक मामलों को समझाने की रहती वैसे तो हमारे देश में कई अपराधिक एजेंसियां हैं जो बड़ी-बड़ी अजय सिंह है परंतु हम आपको आज सीआईडी और सीबीआई के बारे में बताने जा रहे कृपया आप हमारे इस पोस्ट के साथ बने रहे।
CBI क्या है ? CBI KYA HAI

CBI क्या है : CBI KYA HAI की बात करें तो CBI भारत की एक जाँच एजेंसी है। जिस प्रकार सभी देश के केंद्र ने जांच एजेंसियां होती हैं ठीक उसी प्रकार सीबीआई भी भारत की केंद्रीय जांच जो देश और विदेश स्तर पर होने वाले अपराधों भ्रष्टाचार घोटालों एवं राष्ट्रहित से संबंधित घटनाओं की आपराधिक जांच भारत सरकार के द्वारा करती है.
CBI की स्थापना कब हुई
CBI की स्थापना : आपको बताना चाहता हूं कि CBI की स्थापना भारत के आजादी के 6 साल पहले 1941 ईस्वी में हुई थी। 1963 ईस्वी में इसका नाम सीबीआई आनी केंद्रीय जांच ब्यूरो नाम दिया गया। सीबीआई को अपराधिक मामले की जांच करने के लिए भारत सरकार राज्य सरकार की सहमति के आधार पर सौपती है। हम सब यह भी जानते हैं कि उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा भी सीबीआई जांच के आदेश जारी किया जाता हैं।
CBI FULL FORM क्या हैं ?
CBI FULL FORM : CBI FULL FORM की बात करे तो इसका फुल फॉर्म CENTRAL BUREAU OF INVESTIGATION होता है ?
CBI FULL FORM IN HINDI क्या है ?
CBI FULL FORM IN HINDI :CBI FULL FORM IN HINDI की बात करे तो हिंदी में इसका फुल फॉर्म केंद्रीय जाँच ब्यूरो हैं।
CID क्या है ? CID KYA HAI

CID क्या है : CID KYA HAIकी बात करे तो यह एक ऐसी जांच एजेंसी है जो केवल राज्यों में अपराधिक मामलों की जांच करते हैं यानी किसी राज्य में किसी प्रकार की हत्या अपहरण चोरी दंगे के मामले आते हैं तो राज्य सरकार इसकी जिम्मेदारी सीआईडी को देती है यह राज्य की पुलिस जांच खुफिया विभाग के अंतर्गत आता है।
CID की स्थापना कब हुई
CID की स्थापना: CID की स्थापना आपको बता दें कि CID की स्थापना अंग्रेजों के समय में हुआ था, यानी अंग्रेजो के समय पुलिस आयोग की सिफारिश पर ब्रिटिश सरकार ने 1902 ईस्वी में किया था। यह एजेंसी राज्य सरकार के अधीन होता है. हाई कोर्ट किसी आपराधिक मामले जांच कराने हेतु इसकी जिम्मेवारी CID को देती है। इसमें शामिल सभी पुलिस कर्मचारियों को एक विशेष प्रशिक्षण मिलता है .
CID FULL FORM क्या है ?
CID FULL FORM : CID KA FULL FORM की बात करे तो इसको CRIME INVESTIGATION DEPARTMENT होता है
CID FULL FORM IN HINDI क्या है ?
CID FULL FORM IN HINDI :CID FULL FORM IN HINDI की बात करे तो हिंदी में इसका फुल फॉर्म अपराध जांच विभाग के नाम से जाना जाता है।
CBI और CID में क्या अंतर है

उपरोक्त परिभाषा के आधार पर आपको तो समझ में आ गया होगा कि सीबीआई और सीआईडी में क्या अंतर है परंतु हम कुछ और अंतर जानेंगे जो भी इस प्रकार से हैं.
- CBI के काम करने का क्षेत्र पूरे भारतवर्ष सहित विदेशों में होता है परंतु CID जांच एजेंसी के काम करने का क्षेत्र एक राज्य तक सीमित होता है।
- CBI के पास जो अपराधिक मामले जो आते हैं वह केंद्र सरकार अथवा सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा सौंपी जाती।
- सीबीआई की स्थापना सन 1941 ईस्वी में हुई थी यानी आजादी से 6 वर्ष पूर्व जबकि सीआईडी की स्थापना ब्रिटिश शासन में ही हुई थी सन 1902 ईसवी में हुई थी।
- सीआईडी के जांच पर ज्यादा मशहूर नहीं वहीं सीबीआई की जांच पूरे देश भर में मशहूर है।
अब मुझे लगता है कि हमने आपको CBI KYA HAI और CID KYA HAI, CID KA FULL FORM ,CBI KA FULL FORM ,CBI और CID में क्या अंतर है समझाने में सफल हुआ हूं अगर आपको भी ऐसा लगता है कि कुछ छूट गया है तो आप हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथी साथी से सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का काम करें धन्यवाद।
इसे भी पढ़े
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें