Referral Code क्या है ? Referral code meaning क्या होता है

नमस्कार आज हम आपको बताने वाले हैं Referral Code क्या है ? Referral code means in hindi क्या होता है, Referral Code के फायदे. दोस्तों आपने कभी ना कभी रेफरल कोड  को किसी न किसी माध्यम से सुना ही होगा जब आप यूट्यूब का वीडियो देखते होंगे या फेसबुक पर कभी-कभी आपको Referral Code  के बारे में देखा या सुना होगा तो आपके मन में यह भी सवाल उठ रहा होगा की आखिर Referral Code  क्या होता है?

कभी-कभी आप यह भी देखते होंगे कि आपके मित्र किसी एप्लीकेशन का लिंग भेजते हैं तो आप गौर करें होंगे कि उसमें उनका Referral Code  नजर आता है.अब आपको ध्यान आ रहा होगा कि हां यार मैंने ऐसा सुना है परंतु क्या आपको Referral Code का मतलब क्या होता है इसका प्रयोग कैसे करते हैं नहीं मालूम होगा तो यह आर्टिकल आपके लिए लाभदायक है आज हम आपको रेफरल कोड से संबंधित सभी सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे की Referral Code  क्या होता है ? इसका प्रयोग कैसे करें? 

Referral Code क्या है ? Referral Code का मतलब क्या होता है

Referral Code meaning in hindi -Referral Code क्या है -Referral Code फायदे
Referral Code क्या है ?

जब आप किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा एप्लीकेशन या किसी वेबसाइट के लिंक आपके पास भेजा जाता है तो आप जब उस एप्लीकेशन या वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाते हैं तब आपसे  रेफरल कोड पूछा जाता है जब आप उसका कोड अपने अकाउंट बनाने में उपयोग करते हैं तो उस कोड को हम सभी Referral Code के नाम से जानते हैं. 

           साथ ही साथ जो  वेबसाइट का लिंग या एप्लीकेशन का लिंक आपको आपके दोस्त या किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से आपको मिलता है उसे हम Referral link  के नाम से जानते हैं

Referral Code का मतलब Hindi me – Referral Code Meaning In Hindi

Referral Code या एक प्रकार का ट्रैकिंग कोड होता है जिसके माध्यम से यह पता लगाया जाता है कि आपके Referral Code   कोड से कितने लोगों ने वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन मैं अपना अकाउंट बनाया है अथवा एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है . जब कोई व्यक्ति रेफरल कोड रेफरल लिंक के माध्यम से भेजता है और कोई उसे डाउनलोड करता है तो उससे उसके रेफरल कोड  के बारे में पता चल जाता है . अगर आप किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करवाना चाहते हैं तो आपको रेफरल कोड के माध्यम से आसानी से करा सकते हैं क्योंकि इससे यह पता चलता है कि कितने लोगों ने आपके एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है.  कुछ कंपनियां आपको Referral Code   के माध्यम से एप्लीकेशन डाउनलोड करवाने के पैसे भी देते हैं इससे आपको लाभ प्राप्त Referral code के फायदे क्या क्या है?

Referral Code के फायदे

1. Referral Code आपके product ,App, Account creation  को बहुत ही तेजी से और अधिक लोगों तक पहुंचाने में मददगार साबित होता है. क्योंकि  इसके माध्यम से यूजर ही आपके प्रोडक्ट को अन्य लोगों तक पहुंचाते हैं जिससे आपके प्रोडक्ट और एप्लीकेशन बहुत ही जल्द पॉपुलर हो जाती है जिससे आपके सेल्स वैल्यू में बढ़ोतरी हो सकती है और आप अधिक से अधिक धन कमा सकते हैं.

2. यदि आप अपने product ,App, Account creation में Referral Code के साथ Refer & Earn वाला विधि प्रयोग में लाते हैं, तो यह सोने पर सुहागा वाली बात हो सकती है क्योंकि जब आप किसी व्यक्ति को  प्रत्येक Referral  के लिए पैसे देते हैं तो  वह आपके product ,App, Account creation में और ज्यादा रुचि लेता है. और आपके प्रोडक्ट को और अधिक लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं

3. Referral Code एक प्रकार का Tracing Code होता है. जिससे यह पता लगता है कि कितने लोगों ने आपके प्रोडक्ट को Referral link के माध्यम से खरीदा है या देखा है

4. आज देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे Paytm, Google , Phone Pe, एवं अन्य Referral Code  का प्रयोग करती है ताकि उनका प्रोडक्ट जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच जाए.

दोस्तों मुझे विश्वास है कि हमारे इस लेख Referral Code क्या है इसका मतलब क्या होता है और Referral Code Meaning In Hindi  काफी पसंद आया होगा  और आपको इसके विषय में पूरी जानकारी मिल गई होगी.  अगर आपके मन में अभी रेफरल कोड और  इससे संबंधित कोई जानकारी लेनी हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.

साथ ही साथ इसे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का काम करें ताकि सभी Referral code का Meaning पता हो सके. 

सुधीर इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो इतिहास Technology, Internet ,समाचार से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. सुधीर वेबसाइट होस्टिंग भी प्रदान करते है. वो पेसे से पत्रकार भी है, उन्हें किसी भी विषय पर रिसर्च करना अच्छा लगता है.

Leave a Comment